न्यूज़ अलर्ट: चक्रवाती तूफ़ान की आशंका

उड़ीसा के गोपालपुर में साल 2013 में आए चक्रवाती तूफ़ान की फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद की वजह से ओडिशा के 16 तटीय ज़िलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि सरकार चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज़

मुरली विजय (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा के चोटिल की वजह से मुरली विजय को टीम में जगह मिली

भारत और वेस्‍टइंडीज़ के बीच पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच कोच्चि में खेला जाएगा.

मुक़ाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

राष्ट्राध्यक्ष की पेशी

कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा आज हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में पेश होंगे.

उन पर सात साल पहले जातीय आधार पर 1200 लोगों की हत्याएं करवाने का आरोप है.

कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा

इमेज स्रोत, Reuters

केन्याटा, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में पेश होने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे. उन्होंने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से इंकार किया है.

नोबेल पुरस्कार

रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आज नोबेल पुरस्कार की घोषणा होगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>