न्यूज़ अलर्ट: आप विधायक की चिट्ठी पर 'घमासान'

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी में एक और विधायक बग़ावत पर उतर आए हैं. दिल्ली में रोहिणी इलाके से पार्टी के विधायक राजेश गर्ग ने अब अपनी फेसबुक वॉल पर पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के नाम खुला पत्र लिखकर राजनीति में भूचाल ला दिया है.
उन्होंने केजरीवाल पर पैसे वालों के हाथों में खेलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में चुनाव कराने की बजाय किसी भी दल की सरकार बनाने की वकालत की है.
राजेश गर्ग के इन आरोपों को लेकर आज राजनीतिक सरगर्मी बनी रहेगी.
पटना में बीजेपी का महाधरना

पटना में दशहरे के दिन हुए हादसे के बाद आज भाजपा वहां एक महाधरना का आयोजन कर रही है. पार्टी ने सरकार पर लापरवाही बरतने और घटना के बाद उससे सही तरीके से न निपटने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, Getty
इस बीच, दशहरे के दिन पटना के गांधी मैदान में भगदड़ से हुई मौतों के मामले में पटना के चार आला अधिकारियों को हटा दिया गया है.
इन अधिकारियों में आयुक्त के अलावा डीआईजी, डीएम और एसएसपी शामिल हैं.
हांगकांग में फिर जुटे प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने के लिए सरकार की ओर से दी गई समय सीमा आज समाप्त हो रही है.
वहीं प्रदर्शनकारी एक बार फिर सरकारी इमारतों के बाहर जुटने लगे हैं. इससे पहले पुलिस की कार्रवाई के चलते ये प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए थे.
लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र सरकारी इमारतों के मुख्य प्रवेश द्वारों को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं और उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को काम करने से रोकना ठीक नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












