बिंद्रा गोल्ड से चूके, कांस्य पदक मिला

इमेज स्रोत, Reuters
इंचियोन एशियाई खेलों में भारत को आज सौरव घोषाल से गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है.
हालांकि अभिनव बिंद्रा अपने आख़िरी इवेंट में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए हैं.
उन्होंने 10 मीटर एयर रायफ़ल के सिंगल्स इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया.
इससे पहले भारतीय निशानेबाज़ों को 10 मीटर एयर रायफ़ल टीम इवेंट में भी कांस्य पदक मिला.
भारत की ओर से अभिनव बिंद्रा, संजीव राजपूत और रवि कुमार ने टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया.
उधर स्क्वॉश में सौरव घोषाल भी गोल्ड मेडल से चूक गए हैं, हालांकि उन्हें सिल्वर मेडल मिला है.
एक रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में घोषाल को हार का सामना करना पड़ा.
इसके साथ ही इंचियोन एशियाई खेलों में भारत एक स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












