एशियाई खेल: भारत को बैडमिंटन में कांस्य

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल

इमेज स्रोत, AP

एशियाई खेलों में भारत ने बैडमिंटन में महिला टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता है.

इंचियोन में रविवार को टीम इवेंट के सेमीफ़ाइनल में साइना नेहवाल के अपना मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम मेज़बान दक्षिण कोरिया से 3-1 से हार गई.

इन खेलों में भारत ने अब तक एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं. बैडमिंटन के अलावा भारत ने निशानेबाज़ी में पदक जीते हैं.

सेमीफ़ाइनल के पहले सिंगल मुक़ाबले में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सुंग जीह्यून को 21-12, 10-21, 21-9 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

लेकिन इसके बाद भारत दोनों एकल और एकमात्र युगल मुक़ाबला हार गया.

दो और कांस्य पदक पक्के

दूसरे एकल मैच में भारत की पीवी सिंधू को यिओन्जू बाए ने 14-21, 21-18, 21-13 से हराकर बराबरी हासिल कर ली.

दक्षिण कोरियाई महिला बैडमिंटन टीम

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया ने भारतीय टीम को 3-1 से हराया.

लेकिन फिर युगल मुक़ाबले में प्रदन्या गादरे और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी किम सोयिओंग और चांग येना से सीधे सेटों में हार गई और आखिरी एकल मुक़ाबले में भारत की ओसी तुलसी को किम ह्योमिन ने हरा दिया.

रविवार को ही भारत ने स्क्वैश में दो कांस्य पदक सुनिश्चित कर लिए.

एकल क्वॉर्टरफ़ाइनल में मुक़ाबलों में महिला वर्ग में भारत की दीपिका पल्लिकल ने भारत की जोशना चिन्नपा को और पुरुष वर्ग में भारत के सौरव घोषाल ने पाकिस्तान के नसीर इक़बाल को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह और कांस्य पदक पक्का कर लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>