उत्तर कश्मीर में जलस्तर बढ़ रहा है: उमर

इमेज स्रोत, AP
बाढ़ से जूझ रहे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उत्तर कश्मीर में जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है जो चिंता का विषय है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने उम्मीद जताई है कि जलस्तर बढ़ने से वैसे हालात पैदा नहीं हुए जैसे घाटी के बाकी हिस्सों में है.
दूसरी ओर मध्य कश्मीर में जलस्तर घट रहा है लेकिन इसके बाद भी ये ख़तरे के स्तर से ऊपर है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि प्रशासन वहां पानी उतरने का इंतजार कर रहा है.
उन्होंने राज्य सरकार को मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बाढ़ की वजह से जम्मू क्षेत्र में अभी तक 129 लोग मारे गए हैं.
कश्मीर घाटी में मृतकों की संख्या उन्होंने 30 से 35 के बीच बताई है.

कितने लोगों को बचाया गया है, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि सेना और एनडीआरएफ ही सही संख्या बता सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












