बाढ़ः भारत-पाक के लिए क्या हैं सबक़?

इमेज स्रोत, AP
- Author, एंड्रयू नॉर्थ
- पदनाम, दक्षिण एशिया संवाददाता
हर साल आने वाली अचानक बाढ़ की समस्या बढ़ती ही जा रही है. हर आपदा के बाद भारत और पाकिस्तान का प्रशासन सबक़ लेकर क़दम उठाने के बजाए सो जाता है.
<link type="page"><caption> बाढ़ से</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140910_kashmir_flood_hashtag_sm.shtml" platform="highweb"/></link> सरहद के दोनों ओर अब तक साढ़े चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और राहत एवं बचाव को लेकर दोनों ही देशों की सरकारें आलोचना की शिकार हो रही हैं.
लेकिन हर साल त्राहि-त्राहि करने के अलावा सरकारें कुछ ठोस नहीं करतीं.
<link type="page"><caption> बाढ़ की त्रासदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140911_kashmir_diary_faisal_skj.shtml" platform="highweb"/></link> तब और भयावह हो जाती है जब दोनों देशों के बाक़ी हिस्से सूखे की चपेट में आ जाते हैं. पर्यावरणविदों का कहना है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है.
दोनों तरफ़ भारी तबाही मचाने वाली यह बारिश तब आई, जब मॉनसून के ख़त्म होने के बारे में लोग अनुमान लगा रहे थे.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए बांधों और जलाशयों का निर्माण बेहद ज़रूरी है.
पढ़िए बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का विश्लेषण

इमेज स्रोत, AFP
हाल में बाढ़ की एक और त्रासदी के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान और भारत को ज़्यादा से ज़्यादा बांध और जलाशय बनाने चाहिए.
हर साल आने वाली ये आपदाएं तब और ज़्यादा दुखद बन जाती हैं, जब दोनों ही देशों में साल के ज़्यादातर वक़्त बारिश कम होती है.
अबतक 450 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरहद के दोनों ही तरफ़ काफ़ी तबाही मचाने के बाद कश्मीर और पंजाब क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से जमा पानी अब बर्बाद हो जाएगा.
आलोचकों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें पिछली आपदाओं से सबक़ लेकर ऐहतियाती इंतज़ाम करने में नाकाम रही हैं कि मॉनसून की बारिश का प्रबंधन कैसे किया जाए, जबकि बाढ़ का संकट अब बार-बार आने लगा है.
राहत की कोशिशों को लेकर दोनों देशों की <link type="page"><caption> सरकारों को शिकायतों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/09/140910_kashmir_flood_gallery_ra.shtml" platform="highweb"/></link> का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पानी के विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में अहम बात यह होगी कि बाढ़ के पानी के संरक्षण के लिए एक बेहतर व्यवस्था की जाए.
हाल में आई आपदा में जिस पानी से पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में तबाही मची वह उन नदियों से आई थी जिनका उद्गम भारत के हिमालय क्षेत्र में है, जहां ज़्यादा ही बारिश होती रही है.
'जल जेहाद' के आरोप

इमेज स्रोत, BBC World Service
पानी इतनी तेज़ी से बढ़ रहा था कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने बांध उड़ा कर पानी प्रवाह का रुख़ शहरी क्षेत्रों से मोड़ने की युक्ति अपनाई, लेकिन इससे कृषि क्षेत्र में भी बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया और हज़ारों लोग विस्थापित हुए.
पाकिस्तान में कुछ लोगों ने भारत को इस जल-प्रवाह को नियंत्रित न करने के लिए दोषी ठहराया. कुछ चरमपंथियों ने लंबे समय के बैर का बदला 'जल जेहाद' के ज़रिए निकालने के आरोप तक लगाए.
जल मामलों के विशेषज्ञ और पाकिस्तानी वकील अहमर बिलाल सूफ़ी का कहना है कि उनका देश भी सीमाओं के भीतर नदियों का प्रबंधन करने के लिए उतना ही दोषी है, क्योंकि यह भी पानी पर नियंत्रण करने के लिए ज़्यादा बांध बनाने और पानी संरक्षण करने में नाकाम रहा है.

इमेज स्रोत, AP
सूफ़ी की बातों में वज़न है, क्योंकि वो सिंधु जल आयोग पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सलाह देते हैं. वर्ष 1960 में इस आयोग का गठन दोनों देशों के बीच जल साझा करने की संधि के तहत किया गया था.
हाल में आए बाढ़ संकट से पहले दोनों पक्षों की मुलाक़ात भी हुई थी और विडंबना की बात यह है कि इसमें नए भारतीय बांध परियोजना पर पाकिस्तान के एतराज़ जताए जाने के मसले पर भी चर्चा हुई थी.
लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच एक आशा का संकेत यह है कि यह संधि अब तक बरक़रार है और इसकी बैठकें होती रहती हैं.
बेहतर जलनिकासी व्यवस्था

इमेज स्रोत, Reuters
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत भी अपने क्षेत्र के जल प्रबंधन के प्रति उदासीन रहा है.
यहां के अधिकारियों पर भी यह आरोप लगते रहते हैं कि वे मॉनसून के पानी को बर्बाद होने देते हैं. भारतीय लोगों को इस बात का बख़ूबी अंदाज़ा है कि यहां बिजली उत्पादन की कितनी कमी है और इस समस्या के समाधान में पनबिजली परियोजना का अहम योगदान हो सकता है.
बेहतर जलनिकासी व्यवस्था की भी सख़्त ज़रूरत है साथ ही बाढ़ के ख़तरे की आशंका वाले क्षेत्र में निर्माण कार्य पर नियंत्रण होना चाहिए. दिल्ली की पर्यावरणविद् सुनीता नारायण कहती हैं, "भारत जल निकासी की व्यवस्था को लेकर बेपरवाह है. बारिश का पानी कचरे और नालियों तक ही सीमित रह जाता है या फिर उनका अस्तित्व ही नहीं रहता."
लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ऐसी आपदाओं का क़हर अब बेहद सामान्य और अप्रत्याशित होता जा रहा है जो कई वैज्ञानिकों के मुताबिक़ जलवायु परिवर्तन का नतीजा है.
पांच हज़ार मौतें

इमेज स्रोत, REUTERS
भारत और पाकिस्तान में जिस बारिश से बाढ़ का क़हर मचा है वह सामान्य की बजाए काफ़ी देर से हुई, जब माना जा रहा था कि मॉनसून की अवधि लगभग ख़त्म हो चुकी है.
इसी तरह एक अनुमान के मुताबिक़ पिछले साल बारिश के शुरू होने से पहले भारत में जून महीने में आई आकस्मिक बाढ़ में फंसने से 5,000 लोगों की मौत हो गई.
वर्ष 2010 में सिंधु नदी के किनारे टूटने से मध्य पाकिस्तान में 2,000 लोग मारे गए. हर साल लगभग इससे सैकड़ों लोग मारे जाते हैं.
वर्ष 2010 की आपदा के बाद पाकिस्तान ने एक न्यायिक जांच कराने की पहल की, जिसके तहत ऐसी आपदा के असर को कम करने के लिए कई सिफ़ारिशें की गई थीं.
इस जांच में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के जल विशेषज्ञ नाम न बताने की शर्त पर कहते हैं, "लेकिन उस वक़्त से अब तक कुछ नहीं हुआ है."
वह कहते हैं, "ऐसी आपदा के बाद हम फिर सबकुछ भूलकर चैन की नींद सो जाते हैं."
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












