पाकिस्तान में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान शहर समेत कई इलाक़े हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चिनाब नदी खतरे के स्तर से बहुत अधिक ऊपर बह रही है.
पंजाब सरकार ने मुल्तान ज़िले के दो महत्त्वपूर्ण पुलों को बचाने की पूरी कोशिशें शुरू कर दी हैं.
बड़ी मात्रा में पानी पंजाब से होकर देश के दक्षिणी हिस्से में जा रहा है और एकड़ों जमीन में पानी फैल चुका है.
इस बीच भारत प्रशासित कश्मीर में पानी का स्तर कम हो रहा है लेकिन अब भी कई लोग फंसे हुए हैं.
गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा था कि बाढ़ की विभीषिका अचानक आई और सरकार को इस बारे में पता नहीं चल पाया.
उधर पाकिस्तान में राहत एवं बचाव कार्य का मुख्य केंद्र मुल्तान शहर है जहां से हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








