कश्मीर में बाढ़ और फिर पानी से होने वाली बीमारियों से बचे रहने की जद्दोजहद चल रही है.
इमेज कैप्शन, कश्मीर की भयावह बाढ़ से अब तक एक लाख 10 हज़ार लोगों को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है. अभी पांच लाख लोग फंसे हुए हैं जिनके पास राहत पहुंचाने में सेना को वक़्त लग रहा है.
इमेज कैप्शन, कई इलाक़ों में बाढ़ का पानी कम हो गया है, लेकिन ऐसे इलाक़ों में साफ़ पानी और खाने की क़िल्लत बनी हुई है. हालांकि सेना टैंकरों से पेयजल मुहैया करने की कोशिश कर रही है.
इमेज कैप्शन, जिन इलाक़ों में आपदा प्रबंधन या सेना की टीम नहीं पहुंच पाई है वहां लोग जान बचाने के लिए तरह तरह की तरकीबें इस्तेमाल कर रहे हैं. लोग अपनी पानी की टंकियों को काट कर ही उसे नाव की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, बाढ़ के पानी से घाटी में जहां घरों में कीचड़ भर गया है, वहीं कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.
इमेज कैप्शन, सेना के जवान नावों से राहत सामग्री पहुंचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, खाने-पीने की क़िल्लत को देखते हुए कई जगहों पर बाढ़ पीड़ितों के लिए सामूहिक रूप से खाना उपलब्ध कराए जाने की कोशिशें हो रही हैं.
इमेज कैप्शन, बाढ़ का पानी गुज़र जाने के बाद जम्मू में एक महिला अपने उजड़े आशियाने के बीच बैठी हुई. बाढ़ में घर तो ध्वस्त हो ही गया, कोई सामान साबुत नहीं बचा.
इमेज कैप्शन, बाढ़ पीड़ितों तक गरम कम्बल पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं.