आमिर ख़ान का माफ़ी माँगने से इनकार

आमिर ख़ान के कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में जारी गलत कामों को उजागर किया गया था

इमेज स्रोत, satyamevjayate.in

इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान के कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में जारी गलत कामों को उजागर किया गया था

भारतीय अभिनेता आमिर ख़ान ने अपने कार्यक्रम सत्यमेव जयते के चिकित्सकों पर बने एपिसोड को लेकर डॉक्टरों से माफ़ी माँगने से मना कर दिया है.

चिकित्सकों के संगठनों ने पिछले दिनों इस कार्यक्रम में उनके पेशे को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए आमिर ख़ान से माफ़ी माँगने के लिए कहा था.

मगर आमिर ख़ान ने एक भारतीय टीवी चैनल एनडीटीवी से एक इंटरव्यू में कहा कि वे ऐसा कतई नहीं करेंगे.

आमिर ख़ान ने कहा,"मैं डॉक्टरों से माफ़ी नहीं माँगूगाँ. मैंने डॉक्टरी पेशे का अपमान नहीं किया है. ऐसे डॉक्टर जो अनैतिक काम करते हैं, पेशे का अपमान उन्होंने किया है, मैंने नहीं."

डॉक्टरों को आपत्ति 27 मई को दिखाए गए सत्यमेव जयते के एपिसोड से है जिसमें मेडिकल जगत में हो रहे ग़लत कामों को उजागर किया गया था.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आमिर ख़ान से तत्काल माफ़ी की माँग करते हुए उन्हें क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

उनका कहना था कि इस कार्यक्रम से समाज में एक ग़लत संदेश गया है.

आईएमए के महासचिव डॉक्टर डी आर राय ने कहा था,"आमिर ख़ान को मेडिकल पेशे को बदनाम करने और केवल एक पक्ष की कहानी बताने के लिए माफ़ी माँगी चाहिए. यदि वो ऐसा नहीं करते तो हम उनके खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं."

इस बारे में अब आमिर ख़ान ने कहा है,"यदि उन्हें लगता है कि मैंने कोई ग़लत काम किया है और वे क़ानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं तो मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. मेरा जवाब नहीं है, मैं माफ़ी नहीं माँगूगाँ."