कुतिया के साथ बलात्कार का आरोप

- Author, रेहाना बस्तीवाला
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
मुंबई पुलिस ने 26 वर्ष के एक युवक को एक कुतिया के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
अदालत ने उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदश दिया है.
शायद भारत में अपनी तरह का ये पहला मामला है जब किसी जानवर के साथ बलात्कार के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. अगर बलात्कार की पुष्टि होती है तो युवक पर अदालत में मुक़दमा चल सकता है.
पुलिस ने अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और जानवरों के ख़िलाफ़ अत्याचार के क़ानून की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया है.
मुंबई के ताड़दीव थाना के पुलिस अधिकारी हरीश चंद्र घाडगे ने बीबीसी को बताया कि एक युवक ने 29 अगस्त की रात कुतिया के साथ कथित रुप से बलात्कार किया.
गवाह
घाडगे का कहना है कि इलाक़े की एक महिला ने अभियुक्त को ये घिनौना कृत्य करते देखा और इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने अभियुक्त और कुतिया की जाँच कराई है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाक़ी है. पुलिस अधिकारी घाडगे का कहना है कि कुतिया के शरीर पर पाए गए घाव के निशान अभियुक्त के ख़िलाफ़ एक सबूत हो सकते हैं.
बलात्कार के मामले में पीड़ित का बयान बहुत ही अहमियत रखता है लेकिन इस मामले में पीड़ित का बयान लेना मुमकिन नहीं है. ऐसी स्थिति में डॉक्टरी रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शी की गवाही काफ़ी अहमियत रखती है.












