अशोक गहलोत बोले- अडानी-अंबानी-जय शाह का स्वागत, बीजेपी ने बताया 'विद्रोह'

इमेज स्रोत, ANI

राजस्थान में आयोजित इन्वेस्टर समिट में गौतम अडानी हुए शामिल. उन्होंने प्रदेश में करोड़ों रुपये के परियोजनाओं में निवेश की घोषणा की.
कार्यक्रम में अडानी के शामिल होने को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर. कहा- राहुल गांधी जिन्हें अपशब्द कहते हैं उन्हें उनके नेता गले लगा रहे हैं.
राहुल गांधी बोले- अडानी ने बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है जिसे कोई सीएम नहीं ठुकरा सकता.
अशोक गहलोत ने कहा- कांग्रेस कभी उद्योगों के ख़िलाफ़ नहीं रही.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, "गौतम अडानी हों या कोई भी अडानी हों. अंबानी हों, अडानी हों या अमित शाह के बेटे नाम जय शाह हैं, वो हों. हम सबका स्वागत करेंगे यहां पर, जो इंडस्ट्री के लोग हैं. हमें तो रोज़गार चाहिए, इन्वेस्टमेंट चाहिए."
जयपुर में सात और आठ अक्तूबर को दो दिन का 'इन्वेस्ट राजस्थान' कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई जानेमाने व्यवसायियों ने शिरकत की.
इस मौक़े पर 'अडानी समूह' के चेयरमैन गौतम अडानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने आने वाले वक़्त में प्रदेश में 40,000 नई नौकरियों के अवसर पैदा करने की बात की.
अशोक गहलोत ने कहा, "हमने कोरोना काल में भी निवेशकों को सुविधाएं दी हैं. उसके बाद भी हमने उनके लिए कई स्कीमें लॉन्च की हैं. आने वाले वक़्त में हम प्रदेश में रोज़गार बढ़ाने पर काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "बीजेपी इस बात को मुद्दा बना रही है लेकिन ये उनके लिए उल्टा पड़ेगा क्योंकि नौजवान बोलेगा कि हमें सुविधा मिल रही है तो आप उसमें क्यों बाधा उत्पन्न कर रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अशोक गहलोत ने और क्या कहा?

अशोक गहलोत ने कहा, "दुनिया के किसी भी कोने से लोग निवेश करने आएं तो उन्हें सुविधाएं चाहिए. आज हमारी कोशिश है कि यहां और उद्योगपति आएं. हमारी कोशिश है कि उन्हें परेशानी न हो. इसमें हम काफ़ी हद तक कामयाब भी हुए हैं."
कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत कई बार गौतम अडानी को 'गौतम भाई' कहते सुने गए.
उन्होंने कहा, "आज़ादी के पहले से ही गुजरात के लोग व्यापार करते रहे हैं. वहां कपड़ा उद्योग जैसे कई उद्योग पहले से ही थे. इसलिए गुजरात सक्षम राज्य रहा है. आर्थिक रूप से गुजरात और महाराष्ट्र संपन्न राज्य रहे हैं. धीरुभाई अंबानी कहें या फिर गौतम अडानी, गुजरात का अपना ही अलग रुतबा रहा है."
अशोक गहलोत ने आगे कहा, "लेकिन राजस्थान वो प्रदेश रहा है जो हमेशा अकाल और सूखे की मार झेलता रहा है. पलायन यहां बड़ी समस्या रही है और यहां पशुओं के पानी-चारे की व्यवस्था से लेकर लोगों के लिए रोज़गार की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती रही है. हम यहां निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कार्यक्रम में गौतम अडानी ने क्या घोषणा की?
- गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी ने पहले ही अलग-अलग परियोजनाओं में प्रदेश में 35 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश किया है.
- 10 हज़ार मेगावॉट बिजली की एक सतत उर्जा परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें 50 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश है. उम्मीद है कि ये परियोजना पाँच साल में पूरी हो जाएगी.
- इसके अलावा अगले पाँच से सात सालों में कंपनी यहां 65 हज़ार करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रही है.
- इस निवेश से प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 40,000 नई नौकरियां पैदा होंगी.

इमेज स्रोत, Ashok Gehlot@Twitter
बीजेपी का तंज़

लेकिन इसे लेकर बीजेपी अशोक गहलोत और कांग्रेस को निशाने पर ले रही है.
बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने गहलोत और गौतम अडानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.
उन्होंने लिखा, "ये विद्रोह की एक और तस्वीर है. गांधी परिवार और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच असंतोष बढ़ रहा है. अशोक गहलोत ने गौतम अडानी को इन्वेस्टर समिट में बुलाया है. उन्हें मुख्यमंत्री के ठीक बग़ल में बैठने की जगह दी गई है. ये लगातार अडानी और अंबानी के विरोध में बयान दे रहे राहुल गांधी के लिए खुला संदेश है कि अब वो पीछे हट जाएं."
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी ये तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "राहुल गांधी जहां अडानी जी जैसे उद्योगपतियों को दिन-रात अपशब्द कहते हैं, देश की आर्थिक प्रगति में बाधा पहुँचाने के लिए दुष्प्रचार करते हैं, वहीं उनके राजस्थान के सिपहसालार उन्हीं को गले लगा रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 47 सेकंड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें राहुल गांधी लोकसभा डिबेट में और एक जनसभा में ये कहते हुए सुने जा सकते हैं, "जो भी हिंदुस्तान में होता है उधर अडानी-अंबानी दिखाई देते हैं."
इस वीडियो में आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहती हैं, "राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि मोदी सरकार अडानी और अंबानी के पक्ष में काम करती है लेकिन इसके अगले दिन उनकी अपनी पार्टी के नेता गहलोत अडानी के साथ समझौता कर रहे थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम में अशोक गहलोत का भाषण ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया," केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के करोड़ों रुपयों के कर्ज़ माफ किए हैं जबकि आम नागरिक मुश्किलें झेल रहे हैं."
उन्होंने लिखा, "एक देश में ये 'दो भारत', हम स्वीकार नहीं करेंगे."
राहुल गांधी पहले भी आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार अडानी-अंबानी जैसे बड़े पूजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है.
पहले भी वो अडानी को 'प्रधानमंत्री का मित्र' बता चुके हैं और कह चुके हैं, "देश में बड़े उद्योगपतियों के अरबों के क़र्ज़ माफ़ किए जा रहे हैं जबकि किसान या छोटे व्यापारी के छोटा-सा क़र्ज़ न लौटा पाने पर उसे डिफ़ॉल्टर बताकर जेल में डाला जा रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
राहुल गांधी ने क्या कहा?

शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के तुमकुरु में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी, संघ, सावरकर और अडानी पर निशाना साधा.
इस दौरान जब उनसे राजस्थान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अडानी ने राजस्थान को 60 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया. कोई भी मुख्यमंत्री ऐसे प्रस्ताव को नहीं ठुकरा सकता. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अडानी को न कोई तरजीह दी, न ही अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल उन्हें (अडानी को) उनके बिज़नेस में मदद करने के लिए किया है."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मेरा विरोध ये है कि बीजेपी सरकार ने भारत के सभी बिज़नेस में दो-तीन लोगों को एकाधिकार दे रखा है. मैं इसके ख़िलाफ़ हूं. मैं बिज़नेस या कॉरपोरेट के ख़िलाफ़ नहीं हूं, मैं पूंजी के केंद्रीयकरण के ख़िलाफ़ हूं. अगर पूरी की पूरी राजनीतिक शक्तियां ग़लत तरीक़े से दो या तीन लोगों की मदद करने में लग जाएं तो इसमें हिंदुस्तान का नुक़सान होता है."
राहुल बोले, "अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी जी को ग़लत तरीक़े से राजस्थान में बिज़नेस दिया तो मैं उसके ख़िलाफ़ खड़ा हो जाउंगा. अगर सही प्रक्रिया के तहत दिया है तो मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अशोक गहलोत का बीजेपी को जवाब

अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा, "कांग्रेस पार्टी कभी उद्योगों के ख़िलाफ़ नहीं रही है, बल्कि कांग्रेस ने उदारीकरण कर उद्योंगों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का काम किया है."
उन्होंने कहा कि दो दिन के इस कार्यक्रम में क़रीब 3000 से अधिक निवेशक शामिल हुए और इस दौरान कई परियोजना के एमओयू पर तो हस्ताक्षर हुए ही, कई प्रोजेक्ट भी अपने अगले चरण तक भी पहुँचे.
बयान में उन्होंने ये भी लिखा कि बीजेपी और मीडिया का एक तबक़ा इस कार्यक्रम की नकारात्मक पब्लिसिटी में लगा है.
उन्होंने लिखा, "आप अशोक गहलोत का विरोध कर सकते हैं, कांग्रेस का विरोध कर सकते हैं लेकिन पूरे राजस्थान के युवाओं के भविष्य के मौक़ों का विरोध क्यों?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















