सोनाली फोगाट: गोवा पुलिस का दावा, ‘उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था’

इमेज स्रोत, Facebook/Sonali Phogat
बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार को गोवा पुलिस की ओर से नयी जानकारियां सामने आई हैं.
मंगलवार सुबह उनकी मौत की ख़बर आने के बाद से अलग-अलग मौकों पर कई तरह की ख़बरें आ रही हैं. इनमें हार्ट अटैक और आत्महत्या से लेकर हत्या जैसे तमाम कयास शामिल हैं.
इसके बाद बुधवार को गोवा पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया.
गुरुवार शाम तक गोवा पुलिस के आईजी ओएस बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट की मौत के बारे में ज़्यादा जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी.
लेकिन शुक्रवार दोपहर गोवा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में नई जानकारियां दी हैं.
गोवा पुलिस ने क्या बताया?

गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया है कि, ''पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच की है. फ़ुटेज को देखने से पता चलता है कि कथित सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सिंह, सोनाली फोगाट के साथ क्लब में पार्टी कर रहे थे.''
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ये भी कहा कि, ''सीसीटीवी फ़ुटेज में दिख रहा है कि उनमें से एक सोनाली फोगाट को ज़बर्दस्ती कोई पदार्थ दे रहा है. पुलिस की पूछताछ में सुखविंदर और सुधीर ने बताया है कि उन्होंने जान-बूझकर एक केमिकल को ड्रिंक में मिला दिया था और उस ड्रिंक को सोनाली फोगाट को पिला दिया था.''
बिश्नोई ने ये भी बताया है कि, ''इस मामले में जांच जारी है. एफ़एसएल विशेषज्ञ बुलाए गए हैं. आगे की पूछताछ और सबूत जुटाने के लिए अभियुक्तों को विशेष टीम के साथ अलग-अलग ठिकानों पर भेजा जाएगा.''
सोनाली फोगाट की बीती 22 अगस्त को उत्तरी गोवा के अंजुना में मौत हो गई थी. पहले सोनाली फोगाट की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन अब गोवा पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी है.
सुधीर और सुखविंदर, सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा में मौजूद थे.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, सोनाली फोगाट के परिवार ने अंजुना पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत में परिवार ने सुधीर और सुखविंदर पर सोनाली की हत्या का आरोप लगाया है.
चार पन्नों में दी गई इस शिकायत पर सोनाली के भाई ने हस्ताक्षर किए हैं और कहा है कि उनकी बहन की संपत्ति हड़पने के इरादे से सुखविंदर और सुधीर ने सोनाली की हत्या की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोनाली फोगाट कौन थीं?

सोनाली का जन्म हरियाणा के हिसार के पास एक गांव में साल 1979 में हुआ था. सोनाली ने 1995 में हरियाणा से 10वीं पास की थी.
सोनाली का परिवार चार पीढ़ियों से हिसार के हरित्ता गांव में रहता है. सोनाली के परिवार में उनकी सास, ननद, देवर और बेटी हैं.
सोनाली हरियाणा दूरदर्शन टीवी समेत कई शो और कुछ हरियाणवी फ़िल्मों में भी नज़र आई थीं. सोनाली बीजेपी से 2008 में पहली बार जुड़ी थीं और वो बीजेपी महिला मोर्चा में भी रहीं.
2019 तक हरियाणा और आस-पास के इलाक़ों में सोनाली के सोशल मीडिया पर अच्छे ख़ासे फैंस थे. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर 2019 में सोनाली के क़रीब एक लाख 25 हज़ार फॉलोअर्स थे. उनके वीडियो के लाखों व्यू होते थे.
ये भी पढ़ें:-सोनाली फोगाट: टिकटॉक, बीजेपी और गोवा में मौत तक

इमेज स्रोत, FB/SONALi
इसी लोकप्रियता को शायद वोट में बदलने के मकसद से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को हिसार की आदमपुर सीट से टिकट दी थी. 2019 में सोनाली ने अपने चुनावी हलफ़नामे में अपनी संपत्ति दो करोड़ 74 लाख रुपये बताई थी.
सोनाली के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह बिश्नोई थे. चुनावी नतीजे आने से पहले ये कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट कुलदीप सिंह बिश्नोई को टक्कर दे सकती हैं. पर चुनावी नतीजों में सोनाली फोगाट को हार मिली.
कुलदीप सिंह बिश्नोई ने सोनाली को तब लगभग 29 हजार वोटों से हराया था. हालांकि बाद में कुलदीप सिंह बिश्नोई भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कुछ दिन पहले ही सोनाली और कुलदीप सिंह बिश्नोई की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर नज़र आई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















