सोनाली फ़ोगाट की मौत, हत्या के शक में गोवा पुलिस ने की गिरफ़्तारियां

सोनाली फोगाट

इमेज स्रोत, Facebook - Sonali Phogat

गोवा पुलिस ने गुरुवार को बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में दो लोगों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ़्तार कर लिया है. इससे पहले गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या की धारा जोड़ी है.

बीते मंगलवार सुबह जब उनकी मौत की ख़बर आई तो दावा किया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.

इसके बाद बुधवार को गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया. अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

गोवा के मापुसा की डीएसपी जिवबा दलवी ने बुधवार को कहा था, ''शुरुआती जाँच में पता चला है कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. मंगलवार सुबह उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''

दलवी ने कहा था, ''संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अंजुना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम जाँच के लिए डॉक्टरों की एक समिति गठित करने को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग को पत्र लिखा है. मामले की जांच अभी जारी है.''

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

कोरोना वायरस

सोनाली फोगाट के परिजनों की ओर से मौत की ख़बर आने के बाद से कहा जा रहा है कि ये प्राकृतिक मौत नहीं है.

सोनाली फोगाट के भाई ने भी अपनी बहन की मौत के पीछे किसी के हाथ होने का आरोप लगाया है.

इस पर गोवा पुलिस के आईजीपी ओएस विश्नोई ने कहा था, "सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनके सहयोगी सुखविंदर और पीए सुधीर सांगवान को अंजुना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अंजुना थाने में 2 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है. मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य के शामिल होने का जिक्र किया है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैंने गोवा के मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से बात की है. उनके परिवार ने हत्या की आशंकाएं जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. हमें इस बारे में ज़्यादा जानकारी पोस्ट-मॉर्टम से मिलेगी. इसके बाद विसरा सैंपल की टेस्टिंग गोवा और चंडीगढ़ दोनों जगह होगी."

सोनाली फोगाट

इमेज स्रोत, FB/SONALI

सोनाली फोगाट कौन थीं?

कोरोना वायरस

सोनाली का जन्म हरियाणा के हिसार के पास एक गांव में साल 1979 में हुआ था. सोनाली ने 1995 में हरियाणा से 10वीं पास की थीं.

सोनाली का परिवार चार पीढ़ियों से हिसार के हरित्ता गांव में रहता है. सोनाली के परिवार में उनकी सास, ननद, देवर और बेटी हैं.

सोनाली हरियाणा दूरदर्शन टीवी समेत कई शो और कुछ हरियाणवी फ़िल्मों में भी नज़र आईं थीं. सोनाली बीजेपी से 2008 में पहली बार जुड़ी थीं और वो बीजेपी महिला मोर्चा में भी रहीं.

2019 तक हरियाणा और आस-पास के इलाक़ों में सोनाली के सोशल मीडिया पर अच्छे ख़ासे फैंस थे. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर 2019 में सोनाली के क़रीब एक लाख 25 हज़ार फॉलोअर्स थे. सोनाली के वीडियो के लाखों व्यू होते थे.

इसी लोकप्रियता को चुनावी वोटों में बदलने के मकसद से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को हिसार की आदमपुर सीट से टिकट दी थी. 2019 में सोनाली ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति दो करोड़ 74 लाख रुपये बताई थी.

सोनाली के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह बिश्नोई थे. चुनावी नतीजे आने से पहले ये कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट कुलदीप सिंह बिश्नोई को टक्कर दे सकती हैं. पर चुनावी नतीजों में सोनाली फोगाट को हार मिली.

कुलदीप सिंह बिश्नोई ने सोनाली को तब लगभग 29 हजार वोटों से हराया था. हालांकि बाद में कुलदीप सिंह बिश्नोई भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कुछ दिन पहले ही सोनाली और कुलदीप सिंह बिश्नोई के साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर नज़र आई थी.

सोनाली फोगाट

इमेज स्रोत, FB/SONALi

चप्पल पिटाई से जब चर्चा में आईं सोनाली

कोरोना वायरस

चुनावी हार के बाद सोनाली फोगाट चर्चा में बनी रहीं.

2020 में अनाज मंडी के एक अधिकारी के साथ सोनाली की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली अधिकारी के साथ बहस और मारपीट करती नज़र आई थीं.

इस वीडियो में ये अधिकारी कहता दिखता है कि ''सोनाली जो भी काम करने के लिए कह रही थीं, वो कर रहे थे.''

वीडियो में सोनाली ने कहा था, ''ये मेरे साथ बदतमीजी के साथ बात कर रहा है.''

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने हरियाणा बीजेपी को जमकर घेरा था. वीडियो वायरल होने के बाद सोनाली ने भी अपनी सफाई पेश की थी.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बिगबॉस और पति की मौत

कोरोना वायरस

सोनाली के पति की मौत को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं.

एक वीडियो में सोनाली इस बारे में बात करती नज़र आईं थीं.

इस वीडियो में सोनाली ने इस बारे में बताया था, ''अगर मेरे पति ने सुसाइड किया होता या मैंने उन्हें मारा होता तो मैं क्या घर में रह रही होती. मेरे पति सुसाइड क्यों ही करेंगे? उनको क्या कमी या परेशानी थी? मेरे पति बहुत ज़िंदादिल आदमी थे. मैं आज जिस मकाम पर हूं, वहां अपने पति की वजह से पहुंची हूं.''

सोनाली ने तब कहा था, ''जिस दिन मेरे पति का स्वर्गवास हुआ, उस दिन मैं मुंबई में थी. हिसार से निकलते ही 7-8 किलोमीटर पर हमारे खेत है. वहां घर भी बने हुए हैं. वहां मेरे जेठानी भी रहती हैं. वो सब लोग भी उस वक्त मौजूद थे. रात में उनका हार्ट फेल हुआ, सुबह उनको अस्पताल ले जाया गया. मेरा सारा परिवार वहां मौजूद था और मैं रात में वहां पहुंची थी.''

सोनाली फोगाट 2020-2021 में बिग बॉस में भी शामिल हुई थीं.

सोनाली ने इस शो के दौरान भी अपने पति और पति की मौत के बाद के वक़्त पर बात की थी. शो में राहुल वैद्य सोनाली फोगाट से पूछते हैं- आपके पति के बाद आपको आख़िरी बार मुहब्बत कब हुई थी?

सोनाली ने तब जवाब दिया था, ''दो साल पहले मेरा दिल किसी पर आया था. पर कोई वजह थी, जिसके चलते बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. मुझे ठीक नहीं लगा था.''

सोनाली ने इसी शो में दूसरे प्रतियोगी अली के प्रति स्नेह का भी इज़हार किया था.

ये भी पढ़ें -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)