जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, पीएम मोदी क्या बोले

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि धनखड़ एक किसान पुत्र हैं और उन्होंने खुद को जनता के राज्यपाल के तौर पर स्थापित किया है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा और एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है."
उन्होंने कहा, "जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है."
इस एलान से एक दिन पहले ही जगदीप धनखड़ की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
बीजेपी के नेताओं ने कहा कि धनखड़ बीते तीन दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और उनका जीवन नव-भारत की भावना को दर्शाती है. उन्होंने कई सामाजिक और आर्थिक बाधाओं की चुनौतियों को पार करते हुए अपना मार्ग प्रशस्त किया है और लक्ष्य पाया है.
धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. उनके पास क़ानूनी, विधायी और गवर्नर के पद से जुड़े अनुभव हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. हमें खुशी है कि वह हमारे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने आगे लिखा है, "जगदीप धनखड़ के पास संविधान की बेहतरीन जानकारी, समझ है. वे विधायिका से जुड़े मामले को भी अच्छी तरह समझते हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्यसभा में एक बेहतरीन अध्यक्ष साबित होंगे और देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्रवाई का नेतृत्व करेंगे."
नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को जनता दल यूनाइटेड के समर्थन का एलान किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
नीतीश कुमार ने कहा, "पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है. जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा. उन्हें शुभकामनाएं."
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रमुख नेताओं में से एक और मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष ने भी ट्वीट करके धनखड़ को शुभकामना दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट करके जगदीप धनखड़ को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी है. उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम पर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
धनखड़ का राजनीतिक करियर
जनता दल के टिकट पर वर्ष 1989 से 1991 के बीच राजस्थान के झुंझनू से सांसद रहे धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके हैं. वे केंद्र में मंत्री भी रहे हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धनखड़ वर्ष 1993 से 1998 तक राजस्थान के ही किशनगढ़ से विधायक रहे हैं.
साल 2019 में बंगाल के राज्यपाल के तौर पर कार्यभार संभलाने वाले धनखड़ ने इस दौरान जितनी सुर्खियां बटोरी हैं उतनी शायद उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में नहीं बटोरी होंगी.
जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ही जगदीप धनखड़ का अलग-अलग विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टकराव होता रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















