पंजाब: पटियाला में दो गुटों में संघर्ष के बाद दस बातें जो अब तक मालूम हैं

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं और कट्टरपंथी सिख संगठन के बीच झड़प हो गई थी.
इसके बाद से ही प्रशासन लगातार सक्रिय है. शनिवार सुबह से ही ज़िले में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी लेकिन अब उसे फिर से बहाल कर दिया गया है.
प्रशासन ने पहले सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक ज़िले में इंटरनेट बंद करने का फ़ैसला किया था. हालांकि, वॉइस सर्विस जारी रखी गई थी.
इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ज़िले के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पटियाला के आईजी, एसएसपी और एसपी का तबादला कर दिया गया है.
मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी नियुक्त किया गया है.
दीपक पारिक को नया एसएसपी और वज़ीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है.
पटियाला के डीसी ऑफिस में एक 'शांति बैठक' आयोजित की जाएगी.

इमेज स्रोत, ANI
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि 29 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय में खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा.
इसके विरोध में हिंदू संगठन ने मार्च निकालने का एलान किया था. ऐसे में दोनों तरफ़ से पत्थरबाज़ी हुई और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग की.
काली माता मंदिर के मुख्य पुजारी पटियाला पंचानंद गिरि ने बताया कि शनिवार सुबह उन्होंने 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया.
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "प्रशासन से हमारा सवाल है कि आख़िर काली माता मंदिर को निशाना क्यों बनाया गया. प्रशासन ने कहा है कि वो शुक्रवार को हुई घटना में शामिल लोगों की पहचान करेगा और उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. उन्होंने दो दिन का समय मांगा है, इसके बाद हम आगे की योजना बनाएंगे."

इमेज स्रोत, ANI
इस झड़प से जुड़ी 10 बातें
- भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने कुछ दिन पहले उपायुक्त कार्यालय में खालिस्तानी झंडा फहराए जाने का आह्वान किया था.
- इसके विरोध में हिंदू संगठन ने मार्च निकालने का एलान किया था.
- कुछ सिख संगठन इस मार्च के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.
- हालात तब तनावपूर्ण हो गए जब पत्थरबाज़ी होने लगी और तलवार लहराए जाने लगे. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हवाई फ़ायरिंग की.
- पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया और शुक्रवार शाम से शनिवार की सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया गया.
- पटियाला में हिंसा के बाद शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के डीजीपी और दूसरे बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी दोषी बख़्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा, "पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी."
- इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज़ किए गए. पटियाला डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक़, एक शख़्स हिरासत में है.
- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है और घायलों के इलाज में आने वाले खर्च के भुगतान का एलान किया है.
- पटियाला से विधायक अजीतपाल कोहली ने बीबीसी रिपोर्टर मनप्रीत कौर से कहा कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए शहर की शांति भंग कर रहे हैं.
- हिंदू समूहों ने शनिवार को शहर में 'बंद' का आह्वान किया है.

इमेज स्रोत, ANI
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















