नाभा सेंट्रल जेल गेट पर फायरिंग, छह कैदी फरार

इमेज स्रोत, BBC
पंजाब की नाभा सेंट्रल जेल से रविवार की सुबह छह कैदी फरार करा लिए गए. इन फरार कैदियों में एक चरमपंथी भी शामिल है.
पंजाब पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जेल महानिदेशक को निलंबित कर दिया है.
वहीं उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट को पद से हटा दिया है.
फरार कैदियों को ट्रैक करने के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है.
इस साजिश की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भी गठित कर दी गई है.
उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि सभी कैदियों को पकड़ लिया जाएगा.
इससे पहले इस घटना को लेकर पंजाब पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साथ अमृतसर में बैठक हुई.

इमेज स्रोत, AFP
इस बैठक के बाद डीजीपी सुरेश अरोरा ने मीडिया को बताया कि पुलिस से चूक हुई है.
नाभा जेल से छह कैदी फ़रार है. वह इस घटना की जांच के लिए नाभा जेल जा रहे हैं और जांच के बाद ही इस मामले पर अधिक जानकारी दे पाएंगे.
स्थानीय संवाददाता रविन्द्र सिंह रॉबिन के अनुसार पटियाला से कुछ किलोमीटर की दूरी पर नाभा सेंट्रल जेल से सुबह 9.30 बजे पेशी की लिए ले जा रहे ये छह कैदी फरार करवाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये कैदी पहले से ही जेल के प्रवेश द्वार पर मौजूद थे.
इस दौरान बाहर फॉरच्यूनर और एनडेवर कार में आए कुछ लोगों ने जेल के गार्ड पर फायरिंग की.
इस फायिरंग का फायदा उठाते हुए इन छह कैदियों को जेल से भगा लिया गया.
फरार कैंदियों में गोंदर गैंग का मुखिया विक्की गोंदर, गुरप्रीत शेखू, नीटा देओल, अमनदीप धोतिया सहित एक चरमपंथी हरमिंदर मंटू भी शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












