पंजाब के पटियाला में दो गुटों में संघर्ष के बाद विपक्ष का 'आप' पर निशाना

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के पटियाला में काली मंदिर के निकट दो गुटों में संघर्ष के बाद तनाव का माहौल बन गया है. क़ानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए वहाँ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पिछले दिनों भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख्स फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि 29 अप्रैल को डीसी कार्यालय पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा. लेकिन शिवसेना ने इसके विरोध में मार्च की घोषणा की थी.
बीबीसी संवाददाता मनप्रीत कौर के मुताबिक़ पटियाला में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब सिख संगठनों ने खालिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया जबकि शिवसेना ने खालिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया.
पुलिस का कहना है कि तनाव के बाद हालात को नियंत्रण में कर लिया गया है और माहौल और ना बिगड़े इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

इमेज स्रोत, ANI
मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर पटियाला की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है और इलाक़े में शांति बहाल कर दी गई है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ''हम स्थिति पर क़रीबी नज़र रखे हुए हैं और राज्य में किसी को अशांति फैलाने की अनुमति नहीं देंगे. पंजाब में शांति और सद्भाव ही सबसे अहम है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी पटियाला रेंज राकेश अग्रवाल ने कहा कि ये घटना 'कुछ शरारती तत्वों की वजह से हुई है' और 'स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है'.
उन्होंने कहा,"हम लोगों से अपील करते हैं कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. डिप्टी कलेक्टर ने शांति कायम करने के लिए बैठक बुलाई है. हम शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. शहर में शांति कायम करने के लिए बाहर से अतिरिक्त बल भी बुलाए गए हैं."
हालाँकि, मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा कि इस घटना को लेकर कौन ज़िम्मेदार हैं तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
विपक्षी दलों का निशाना
लेकिन विपक्षी दलों ने पटियाला की घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने ट्वीट किया है कि क्या केजरीवाल पटियाला में जो हुआ, उसके लिए भी केंद्र को ज़िम्मेदार ठहराएँगे?
उन्होंने लिखा है, ''सीमावर्ती राज्य में पूर्ण अराजकता. राज्य में सबसे ख़राब तरह का तुष्टिकरण दिख रहा है. अराजकता वाले खुलेआम घूम रहे हैं. आप की सरकार राज्य की पुलिस का इस्तेमाल निजी दुश्मनी निकालने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जबकि उन्हें राज्य में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने भी पटियाला में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने लिखा है कि पंजाब के सीएम को अरविंद केजरीवाल को ख़ुश करने की बजाए पंजाब को बेहतर तरीक़े से चलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पटियाला में दो गुटों के बीच संघर्ष पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- "पटियाला के लोग शांतिप्रिय है और मैं उनसे अपील करता हूँ कि वे उकसावे में न आएँ. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पंजाब पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि क़ानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल रखी जाए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













