पंजाब: मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विक्की गोंदर की पुलिस मुठभेड़ में मौत

विक्की गोंदर

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ VICKY GOUNDER

पंजाब के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विक्की गोंदर की शुक्रवार को एक पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. मुठभेड़ में उसके एक करीबी साथी की भी मौत हो गई.

पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

ये मुठभेड़ पंजाब-राजस्थान सीमा पर सुखचैन गांव में हुई. पंजाब पुलिस की कार्रवाई में गोंदर के अलावा उसके क़रीबी साथी प्रेमा लाहोरिया की भी मौत हो गई.

विक्की पंजाब के गोंदर गैंग के मुखिया था और पुलिस को काफ़ी समय से उसकी तलाश थी.

पुलिस के मुताबिक विक्की ने 27 नवंबर 2016 में पटियाला की नाभा जेल को तोड़ने की साज़िश रची थी और पांच क़ैदियों के साथ फ़रार हो गया था.

विक्की गोंदर

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ VICKY GOUNDER

लंबे वक्त से थी तलाश

जेल से भागे सभी क़ैदियों की उस दिन सुबह पेशी होनी थी जिसके लिए वे जेल के दरवाज़े के पास खड़े थे.

अचानक जेल के बाहर फ़ॉरच्यूनर और एनडेवर कारें रुकी और उनमें सवार लोगों ने जेल के गार्ड पर फ़ायरिंग शुरू कर दी.

जेल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फ़ायदा उठाकर छह क़ैदी भाग निकले.

फ़रार हुए क़ैदियों में विक्की के अलावा गुरप्रीत शेखू, नीटा देओल, अमनदीप धोतिया और एक कथित खालिस्तानी चरमपंथी हरमिंदर मंटू भी शामिल थे.

इन क़ैदियों की तलाश के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गई थी और पंजाब पुलिस ने सुराग देने वाले व्यक्ति को 25 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की थी.

हरमिंदर मंटू को बाद में दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया गया था. लेकिन गोंदर लगातार पुलिस को चकमा देता रहा.

विक्की गोंदर अपने कथित फ़ेसबुक पेज पर सक्रिय था. पुलिस का दावा है कि उनकी पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई लेकिन वो बच निकलने में कामयाब रहा.

वो पंजाब में रहते हुए भी पुलिस की पहुंच से दूर बना रहा.

ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER/@CAPT_AMARINDER

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विक्की गोंदर के एनकाउंटर के लिए पुलिस को बधाई दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)