राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद क्या अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में अपना कार्यक्रम किया रद्द?

राकेश टिकैत

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अनंत झणाणे
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

लखनऊ में सोमवार को हुई किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्ख़ास्तगी की मांग करते हुए लखीमपुरी खीरी के प्रशासन को एक कार्यक्रम को लेकर चेतावनी जारी की थी.

दरअसल लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में किसान सहकारी चीनी मिल के '37वें पेराई सत्र के शुभारंभ' के कार्यक्रम में अजय मिश्र टेनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.

ऐसी चर्चा है कि राकेश टिकैत की प्रशासन को चेतावनी के बाद अजय मिश्र टेनी ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हालांकि अजय मिश्र टेनी के संसदीय प्रतिनिधि का कहना है कि इस कार्यक्रम में उनका जाना तय नहीं था.

क्या है मामला

लखनऊ में हुई किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत भाषण देते हुए

इमेज स्रोत, RAMESH VERMA/ BBC

इमेज कैप्शन, लखनऊ में हुई किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत भाषण देते हुए

लखनऊ में राकेश टिकैत ने प्रशासन को संबोधित करते हुए कहा था, "अजय मिश्र टेनी की गिरफ़्तारी हमारा प्रमुख मुद्दा है. यह ध्यान से वहां का प्रशासन सुन ले अगर अजय मिश्र टेनी ने वहां पर मिल का उद्घाटन किया, तो उस मिल का गन्ना वहां नहीं जाएगा, मिल का गन्ना जायेगा डीएम के ऑफ़िस में."

"हम तीन दिन का प्रोग्राम वहां पर रखेंगे तो आप (किसान) जाकर प्रशासन का विरोध नहीं करना. सिर्फ़ प्रशासन से कह दो, कि टेनी आएगा तो गन्ना डीएम के ऑफ़िस में लेकर जाएंगे. संघर्ष होने दो, जो भी होगा. मतलब अब उसको हीरो बनाना चाहते हो."

राकेश टिकैत के इस बयान से पहले तक लखीमपुर खीरी में किसी गन्ना मिल के उद्घाटन के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी मौजूद नहीं थी लेकिन टिकैत के बयान के बाद लखीमपुर में एक निमंत्रण पत्र लोगों को मिलने लगा था.

इस निमंत्रण पत्र में लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में किसान सहकारी चीनी मिल के 37वें पेराई सत्र की शुरुआत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम लिखा हुआ था.

निमंत्रण पत्र के मुताबिक यह कार्यक्रम 24 नवंबर को 11 बजे सुबह से शुरू होना था. चीनी मिल की ओर से जारी निमंत्रण पत्र पर मिल की महाप्रबंधक (जीएम) विनीता सिंह और मिल प्रशासक के तौर पर लखीमपुर खीरी के ज़िलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह का नाम भी प्रकाशित है.

क्या कहना है चीनी मिल की महाप्रबंधक का

संपूर्णानगर चीनी मिल के कार्यक्रम का न्योता जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

इमेज स्रोत, Prashant Pandey/BBC

इमेज कैप्शन, संपूर्णानगर चीनी मिल के कार्यक्रम का न्योता जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

सम्पूर्णानगर की किसान सहकारी चीनी मिल की महाप्रबंधक विनीता सिंह पेराई सत्र की शुरुआत के लिए टेनी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के सवाल पर कहती हैं, "वे माननीय जनप्रतिनिधि हैं तो पहले से ही दिशानिर्देश चले आए थे. पहले भी वो आते रहे हैं."

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के कार्यक्रम बदलने की जानकारी मिलने के बारे में विनीता सिंह ने कहा, "दिन में इसके बारे में जानकारी मिली है. वो यहां पर नहीं हैं इसलिए प्रोग्राम चेंज हुआ. वो किसी मीटिंग और अन्य वजहों से नहीं हैं. अब उद्घाटन माननीय ज़िला अधिकारी करेंगे जो चीनी मिल के प्रशासक भी हैं."

लखीमपुर के डीएम क्या बोले

23 तारीख़ को विनीता सिंह ने ही एक पत्र जारी किया जिसमें लिखा था कि पेराई सत्र का उद्घाटन लखीमपुर खीरी के ज़िलाधिकारी करेंगे.

चीनी मिल के उद्घाटन का बदला हुआ कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया. इसमें मंत्री अजय मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नहीं हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Pandey/BBC

इमेज कैप्शन, चीनी मिल के उद्घाटन का बदला हुआ कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया. इसमें मंत्री अजय मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नहीं हैं.

राकेश टिकैत के बयान और अजय मिश्र टेनी का कार्यक्रम में बदलाव की वजह पर लखीमपुर खीरी के ज़िलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, "अब इसके बारे में तो मंत्री जी बता पाएंगे. जो हमारे पास सूचना है उनका कार्यक्रम अचानक कहीं और लगा हुआ है. वो कहीं और व्यस्त हैं. मैंने किसी का बयान ना सुना है ना देखा है."

क्या कहना है मंत्री अजय मिश्र के प्रवक्ता का

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी

इमेज स्रोत, FB/AJAY MISHR TENI

इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी

चीनी मिल की महाप्रबंधक और लखीमपुर के ज़िलाधिकारी कार्यक्रम बदलने की पुष्टि कर रहे हैं ऐसे में सवाल यही है कि क्या यह राकेश टिकैत के बयान के दबाव में हुआ?

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के लखीमपुर खीरी के प्रवक्ता और संसदीय प्रतिनिधि अंबरीश सिंह ने इस बात से इनकार किया कि मंत्री जी चीनी मिल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे.

उन्होंने कहा, "मंत्री जी का एक महीने पहले से कानपुर में कार्यक्रम तय था और वो कानपुर में ही रहेंगे. सम्पूर्णानगर और बाक़ी जगहों पर जो भी कार्यक्रम होते हैं, उसमें लोग नाम डलवा ही देते हैं."

क्या बिना अनुमति के ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को चीनी मिल के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बना दिया गया था, इस सवाल के जवाब में अंबरीश सिंह ने कहा, "जब सांसद थे, तब तो उपस्थिति होती ही थी. अब मंत्री हैं तो सरकार तय करती है कि कार्यक्रम कहां होगा."

हालांकि चीनी मिल की महाप्रबंधक को 23 नवंबर यानी मंगलवार को दिन में कार्यक्रम बदलने की जानकारी मिली. यह बताने पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा, "चीनी मिल के कार्यक्रम में आने का उनका कोई मतलब ही नहीं था और कानपुर का कार्यक्रम पहले से ही तय था. वो पार्टी का कार्यक्रम है. क्या कार्यक्रम था वो हम आपको बाद में बता देंगे."

हालांकि अंबरीश सिंह ने यह नहीं बताया कि मंत्री का कानपुर कार्यक्रम क्या है. अब देखना यह होगा की क्या बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी कानपुर जाते हैं और पार्टी के किस कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं?

अजय मिश्र टेनी की बर्ख़ास्तगी की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्ख़ास्तगी की मांग कर रहा है. बीते तीन अक्टुबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाकर रौंदने के मामले में अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मुख्य अभियुक्त हैं.

किसानों को रौंदने और उसके बाद की हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार और तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)