सियाचिन, दुनिया के सबसे ख़तरनाक युद्धस्थल में भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी

सियाचीन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

रूस के टुंड्रा को दुनिया का सबसे ख़तरनाक युद्धस्थल माना जाता है.

1942 के जाड़े के मौसम में स्टालिनग्राड में रूसी सेना के हाथ हिटलर की सेना की हार ने दूसरे विश्व युद्ध का रुख़ ही बदल दिया था.

वर्ष 1948 में बर्फ़ से ढ़के स्कर्दू और गिलगित में पाकिस्तानी कबाइलियों के ख़िलाफ़ मेजर जनरल थिमैय्या की 19 इंफ़्रैन्ट्री डिविजन ने जिस तरह लोहा लिया था वो भी साहस और जीवट की सबसे बड़ी मिसाल है.

लेकिन ये सब लड़ाइयाँ सियाचिन में पिछले 36 साल से चल रहे भारत पाकिस्तान संघर्ष के सामने कहीं नहीं टिकतीं. ये वो इलाक़ा है जहाँ लड़ना तो दूर एक साँस लेना भी बहुत बड़ा कारनामा है.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बात 13 अप्रैल, 1984 की है. समय था सुबह पाँच बजकर 30 मिनट. कैप्टन संजय कुलकर्णी और उनके साथी सैनिक को लिए हुए चीता हेलिकॉप्टर ने बेस कैंप से उड़ान भरी.

उसके पीछे दो हेलिकॉप्टर और उड़े. दोपहर तक स्क्वॉर्डन लीडर सुरिंदर बैंस और रोहित राय ने इस तरह की 17 उड़ानें और भरीं. कैप्टन संजय कुलकर्णी के साथ एक जेसीओ और 27 भारतीय सैनिकों को सियाचिन में बिलाफ़ोन्ड ला के पास हेलिकॉप्टर से नीचे उतारा गया.

ऑपरेशन मेघदूत में भाग लेने वाले स्क्वार्डन लीडर रोहित राय एयर चीफ मार्शल काटरे

इमेज स्रोत, HarpersCollins

इमेज कैप्शन, ऑपरेशन मेघदूत में भाग लेने वाले स्क्वार्डन लीडर रोहित राय एयर चीफ मार्शल काटरे

नितिन गोखले अपनी किताब 'बियॉन्ड एन जे 9842 द सियाचिन सागा' में लिखते हैं, 'लेफ़्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए संजय कुलकर्णी ने मुझे बताया था, सुबह छह बजे सतह से कुछ फ़िट ऊपर मंडराते दो हेलिकॉप्टर्स से हममें से चार लोग नीचे कूदे थे.'

'मुझे याद है कि मैंने नीचे फैली हुई बर्फ़ की गहराई और मज़बूती मापने के लिए पहले 25 किलो वज़न की आटे की एक बोरी नीचे गिराई थी. इससे हमें अंदाज़ा हो गया था कि वहाँ फैली बर्फ़ काफ़ी सख़्त है.'

'वहाँ कूदने के बाद हमने वहाँ एक तरह का हैलिपैड सा बना दिया था ताकि हमारे बाद वहाँ दूसरे हेलिकॉप्टर सिर्फ़ आधे मिनट के लिए लैंड कर पाएं और फिर दूसरी खेप पर चले जाएं. उस दिन की कभी न भूलने वाली याद ये है कि उस दिन विज़िबिलिटी शून्य से भी नीचे थी और तापमान था माइनस 30 डिग्री.'

संजय कुलकर्णी

इमेज स्रोत, Bloomsberry

इमेज कैप्शन, सियाचिन में सबसे पहले उतरने वाले कैप्टन संजय कुलकर्णी

उतरते ही एक सैनिक की मौत

बिलाफ़ोन्ड ला में हेलिकॉप्टर्स से उतारे जाने के तीन घंटे के भीतर रेडियो ऑप्रेटर मंडल अत्याधिक ऊँचाई पर होने वाली बीमारी 'हेप' के शिकार हो गए थे.

हाँलाकि इससे भारतीय दल को एक तरह से फ़ायदा ही हुआ क्योंकि रेडियो ऑप्रेटर की अनुपस्थिति में पूरी रेडियो साइलेंस बरती गई और पाकिस्तानियों को वहाँ भारतीय सैनिक होने की भनक तक नहीं लग पाई.

बिलाफ़ोन्ड ला में उतरने के कुछ समय बाद ही कुलकर्णी और उनकी टीम का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया था क्योंकि उन्हें एक भयावह बर्फ़ीले तूफ़ान ने घेर लिया था. हाल ही में छपी एक और पुस्तक 'फ़ुल स्पैक्ट्रम इंडियाज़ वार्स 1972-2020' में एयर वाइस मार्शल अर्जुन सुब्रमणियम लिखते हैं, '16 अप्रैल को जब मौसम साफ़ हुआ तब जा कर कुछ और सैनिक और मेडिकल सहायता भेजी जा सकी. तब तक एक सैनिक की मौत हो चुकी थी और बचे हुए 27 भारतीय सैनिकों में से 21 सैनिक फ़्रॉस्ट बाइट यानी शीत दंश के शिकार हो गए थे.'

फ़ुल स्पैक्ट्रम इंडियाज़ वार्स 1972 - 2020

इमेज स्रोत, HarpersCollins

पाकिस्तान ने बर्फ़ पर रहने के ख़ास कपड़े जर्मनी से ख़रीदे

सियाचिन की लड़ाई पर सबसे दिलचस्प टिप्पणी ब्रूकिंग्स इंस्टिट्युशन के सीनियर फ़ेलो स्टीफ़ेन कोहेन की तरफ़ से आई है.

उनका कहना है कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे इस संघर्ष की तुलना दो गंजे लोगों की लड़ाई से की जा सकती है जो एक कंघे के लिए लड़ रहे हैं.'

क़रीब 23000 फ़िट की ऊँचाई पर 75 किलोमीटर लंबे और क़रीब दस हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सियाचिन ग्लेशियर का इलाक़ा इतना दुर्गम है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1972 तक इसकी सीमा के बारे में स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत ही नहीं समझी थी.

भारत का माथा तब ठनका जब 70 के दशक में कुछ अमरीकी दस्तावेज़ों में एन जे 9842 से आगे कराकोरम रेंज के क्षेत्र को पाकिस्तानी इलाक़े के रूप में दिखाया जाने लगा.

सियाचिन

इमेज स्रोत, HarpersCollins

भारत को ये भी पता चला कि पाकिस्तानी इस इलाक़े में पश्चिमी देशों के पर्वतारोहण दल भी भेज रहे हैं ताकि इस इलाक़े पर उनका दावा मज़बूत हो जाए.

80 के दशक में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के जासूसों को पता चला कि पाकिस्तान जर्मनी से ऊँचाई पर रहने के लिए ख़ास तरह के कपड़े ख़रीद रहा है.

रॉ के प्रमुख रहे विक्रम सूद उस ज़माने में श्रीनगर में तैनात थे. उन्होंने ख़ुद 15 कोर के बादामी बाग़ मुख्यालय में जा कर वहाँ के कमाँडर लेफ़्टिनेंट जनरल पी एन हून को पाकिस्तान की ताज़ा गतिविधियों से अवगत कराया था. उनका मानना था कि पाकिस्तानी ये कपड़े पिकनिक करने के लिए नहीं ख़रीद रहे हैं.

भारतीय सैनिक पाकिस्तानियों से पहले सियाचिन पहुंचे

एयर वाइस मार्शल अर्जुन सुब्रमणियम अपनी किताब 'फ़ुल स्पेक्ट्रम इंडियाज़ वार्स 1972- 2020' में लिखते हैं, 'पाकिस्तान ने 1983 की सर्दियों में बिलाफ़ोन्ड ला पर नियंत्रण करने के लिए मशीन गन और मोर्टार से लैस अपने सैनिकों का एक छोटा दल भेजा था. ऐसा माना जाता है कि अत्यधिक ख़राब मौसम और रसद न पहुंचा पाने की अक्षमता के कारण उन्हें वहाँ से वापस लौटना पड़ा था.'

सियाचिन में भारतीय जवान

इमेज स्रोत, Bloomsberry

अर्जुन सुब्रमणियम आगे लिखते हैं, 'जब भारतीय सैनिक सियाचिन में उतर रहे थे पाकिस्तान के सैनिक तानाशाह जनरल ज़िया उल हक़ स्कर्दू में एक बटालियन बुरज़िल फ़ोर्स को सियाचिन में रहने की ट्रेनिंग दिलवा रहे थे. योजना थी कि उन्हें अप्रैल या मई में वहाँ भेजा जाएगा. लेकिन भारतीय सैनिक उनसे पहले वहाँ पहुंच गए. बुरज़िल फ़ोर्स ने पहली बार 25 अप्रैल 1984 को भारतीय सैनिकों पर हमला किया लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसे नाकामयाब कर दिया.'

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भी उस ज़माने में वहाँ तैनात थे. वो अपनी आत्मकथा 'इन द लाइन ऑफ़ फ़ायर' में लिखते हैं, 'हमने सलाह दी कि हम वहाँ मार्च में जाएं लेकिन उत्तरी क्षेत्र के जनरल ऑफ़िसर कामांडिंग ने ये कह कर मेरी सलाह का विरोध किया कि दुर्गम इलाक़ा और ख़राब मौसम होने के कारण हमारे सैनिक वहाँ मार्च में नहीं पहुंच सकते. उनकी सलाह थी कि हम वहाँ पहली मई को जाएं. वो चूंकि कमांडर थे इसलिए उनकी बात मानी गई. यहाँ हमसे ग़सती हुई. हम जब वहाँ पहुंचे तो भारतीयों ने वहाँ पहले से ही ऊँचाइयों पर कब्ज़ा जमाया हुआ था.'

परवेज़ मुशर्रफ

इमेज स्रोत, Chris Hondros

दो हफ़्ते तक सैनिक के शव को नीचे ले जाना टला

सियाचिन पर चौकियाँ बना लेने से कहीं मुश्किल था वहाँ शून्य से 30- 40 डिग्री नीचे तापमान में टिके रहना. इससे भी अधिक दुश्कर था मारे गए सैनिकों के शवों को नीचे लाना. 90 के दशक में सोनम सैडिल पर एक गोरखा सैनिक की एचएपीई बीमारी से मौत हो गई.

उसके शव को हैलिपैड तक लाया गया ताकि उसे बेस कैंप पर भेजा जा सके. लेकिन पायलट कुछ आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने कहा कि वो शाम तक ही शव को नीचे ले जा पाएंगे.

नितिन गोखले अपनी किताब 'बियॉन्ड एन जे 9842 द सियाचिन सागा' में लिखते हैं, 'जब शाम हुई तो पायलट ने कहा कि उनका ईधन समाप्त हो रहा है, इसलिए वो अगले दिन शव को ले कर जाएंगे. अगले दिन कुछ और ज़रूरी काम आ गए. इस तरह शव का नीचे ले जाना लगातार दो हफ़्तों तक टलता रहा. हर दिन गोरखा अपने साथी के शव को हैलिपैड तक लाते. लेकिन हेलिकॉप्टर में जगह ने होने की वजह से उसे वापस ले जाते.''

अपने मृत साथी के शव को बीस दिनों तक बंकर में अपने साथ रखने का असर ये हुआ कि उनको मतिभ्रम हो गया. वो उस मृत सैनिक के साथ इस तरह व्यवहार करने लगे जैसे वो अभी भी जीवित हो. वो उसका खाना तक अलग रखने लगे. जब अफसरों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शव को पी -1 यानी प्रिफ़रेंस वन घोषित करवाया. तब जा कर उसे नीचे भेजा जा सका.'

बियॉन्ड एन जे 9842 द सियाचिन सागा

इमेज स्रोत, Bloomsberry

शव में अकड़न के कारण हेलिकॉप्टर में रखना मुश्किल

शवों को नीचे ले जाने की पायलटों की अपनी अपनी कहानियाँ हैं. कई बार शवों के नीचे जाने का इंतज़ार करते-करते उनमें ऐंठन आ जाती थी. चेतक हेलिकॉप्टर वैसे भी इतने छोटे होते हैं कि उनमें एक शव को बहुत मुश्किल से ही रखा जा सकता है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि सैनिकों को अपने साथियों के शवों की हड्डियों को तोड़ना पड़ा है ताकि उन्हें स्लीपिंग बैग में रख कर हैलिकाप्टरों से नीचे भेजा जा सके.

ब्रिगेडियर आर ई विलियम्स ने एक किताब लिखी है 'द लॉन्ग रोड टू सियाचिन: द क्वेशचन वाई' जिसमें वो लिखते हैं, ''जीवित घायल लोगों को नीचे ले जाना इतना मुश्किल काम नहीं था जितना मृत लोगों को नीचे ले जाना. कई बार हमें शव को अमानवीय और असम्मानजनक तरीक़े से रस्सी से बाँध कर निचले इलाके की तरफ़ लुड़काने के लिए बाध्य होना पड़ता था. इसका कोई विकल्प नहीं होता था क्योंकि शव को कई दिनों तक उसी जगह रखने से उसमें अकड़न आ जाती थी और वो बिल्कुल चट्टान की तरह सख़्त हो जाता था.'

सियाचिन

इमेज स्रोत, Bloomsberry

बर्फ़ में धँसने की कहानी

लेफ़्टिनेंट कर्नल सागर पटवर्धन अपनी यूनिट 6 जाट के साथ 1993-94 में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे. एक बार जब वो लघुशंका के लिए अपने टेंट से बाहर निकले तो वो ताज़ी पड़ी बर्फ़ में कमर तक धँसते चले गए.

पटवर्धन बताते हैं, ''जब मैंने उस बर्फ़ के ढ़ेर से निकलने की कोशिश की तो मेरा ढ़ीला बँधा हुआ जूता एक छेद में फंस गया. जब मैंने बहुत मुश्किल से अपना पैर उस जूते में डाला तो वो बर्फ़ से भर चुका था. हाँलाकि मैं अपने तंबू से सिर्फ़ 10 मीटर दूर था, चिल्लाने का कोई फ़ायदा नहीं था क्योंकि हवा इतनी तेज़ी से चल रही थी कि मेरी आवाज़ वहाँ तक पहुंच ही नहीं सकती थी. बहरहाल किसी तरह मैंने अपने फंसे हुए पैर को निकाला और गिरते पड़ते तंबू तक पहुँच कर मदद के लिए गुहार लगाई. मुझे तुरंत स्लीपिंग बैग में लिटाया गया और मुझे गर्म करने की कोशिश शुरू हो गई. पहली प्राथमिकता थी मेरे पैर को बचाना जो कि बर्फ़ के संपर्क में आ चुका था. मेरे साथियों ने स्टोव जला कर बर्फ़ पिघलानी शुरू कर दी. मैंने अपने गीले मोज़े उतारे और तेज़ी से अपने पैर मलने लगा. तीन घंटे बाद कहीं मैं दोबारा सामान्य हो सका.'

सियाचिन पर चौकसी करते भारतीय सैनिक

इमेज स्रोत, Bloomsberry

इमेज कैप्शन, सियाचिन पर चौकसी करते भारतीय सैनिक

खाना बनाने में दिक्क़त

सियाचिन में तैनात 2 बिहार टुकड़ी के हवलदार राजीव कुमार ने नितिन गोखले को बताया कि 'वहाँ सबसे बड़ी मुसीबत है खाना बनाना. चावल पकाने के लिए प्रेशर कुकर की 21 सीटियाँ लगानी पड़ती हैं.'

हाँलाकि सेना की तरफ़ से हर सैनिक को हाई प्रोटीन डायट दी जाती है लेकिन वहाँ कोई भी उसे नहीं खाता क्योंकि वहाँ भूख ही नहीं लगती. बहुत से सैनिकों की त्वचा का रंग काला पड़ जाता है. वहाँ तैनात अधिकतर सैनिक नींद न आने की शिकायत करते हैं. डाक्टरों का मानना है कि नींद न आने का मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी होना है.

आमतौर से सैनिकों को उनकी सियाचिन की तैनाती के दौरान आयातित गर्म मोज़ों के नौ जोड़े दिए जाते हैं. जो लोग उनका इस्तेमाल नहीं करते उन्हें काफ़ी तकलीफ़ उठानी पड़ती है.

सियाचिन

इमेज स्रोत, HarpersCollins

सियाचिन में कमांडर रह चुके लेफ़्टिनेंट जनरल पी सी कटोच बताते हैं, 'एक बार मैं सेंट्रल ग्लेशियर की एक चौकी पर रुका हुआ था. मुझे अगले दिन आगे की एक चौकी पर जाना था. मैंने सूरज उगने से एक घंटा पहले चलना शुरू किया. यात्रा का पहला चरण स्नो स्कूटर से तय किया गया. अपनी बेवकूफ़ी में मैंने अपने आप को बर्फ़ीली हवाओं से बचाने के लिए एक ऊनी कनटोप पहन लिया.. कुछ देर में मुझे लगा कि मेरे कान ही नहीं हैं. शाम तक जब मैं हैलिकॉप्टर से बेस कैंप पर लौटा तो मेरे दोनों कानों में फ़्रॉस्ट बाइट हो चुका था. मुझे इतनी तकलीफ़ थी कि क़रीब एक महीने तक मैं सोते समय करवट नहीं बदल पाया.'

पाकिस्तानी चौकी में आग

2 बिहार पलटन के एक अफ़सर कैप्टेन भरत ने नितिन गोखले को बताया, ''हमारी पहलवान चौकी से 350 मीटर की ही दूरी पर एक पाकिस्तानी चौकी थी. एक दिन उनके तंबू में आग लग गई और वो कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गया. चूँकि हमारा तंबू बिल्कुल पास में था इसलिए हमने चिल्ला कर पूछा क्या हम आपकी मदद करने के लिए आएं? उन्होंने हमारी मदद लेने से इनकार कर दिया. थोड़ी देर में उनके लिए मदद आ गई लेकिन यहाँ मैं ये कहना चाहूँगा कि जहाँ हमारी चौकी पर हमारे हैलिकॉप्टर क़रीब क़रीब रोज़ ही आते थे, उनके यहाँ मेरे वहाँ 110 दिन रहने के दौरान सिर्फ़ दो बार ही उनके हेलिकॉप्टर आए. हमारे यहाँ और उनके यहाँ दी जाने वाली सुविधाओं में ज़मीन आसमान का अंतर था.'

सियाचिन पर गश्त करते पाकिस्तानी सैनिक

इमेज स्रोत, Anadolu Agency

इमेज कैप्शन, सियाचिन पर गश्त करते पाकिस्तानी सैनिक

फेफड़ों और दिमाग़ में पानी

कश्मीर में कमांडर रह चुके जनरल अता हसनैन याद करते हैं, 'बाना चौकी पर बना बर्फ़ का बिस्तर एक तीन टायर के डिब्बे की बर्थ के बराबर रहा होगा.जिसके ऊपर वहाँ पर तैनात एकमात्र सैनिक और उसका अफ़सर एक दूसरे के ऊपर पैर रख कर सोते थे. जवान के ऊपर पैर रखने की पहली बारी अफ़सर की होती थी. थोड़ी देर बाद जवान अपने अफ़सर से कहता था. साहब अब बहुत हो गया. अब ज़्यादा वज़न हो रहा है. अब थोड़ी देर के लिए मैं पाँव ऊपर रखता हूँ.'

सियाचिन ग्लेशियर पर मानव शरीर को कम ऑक्सीजन, बेइंतहा ठंड, अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन के अलावा बहुत कम आर्द्रता का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा लंबे समय तक अलग-थलग रहना, हमेशा टिन बंद खाने पर निर्भर रहना, साफ़ पीने का पानी मिलने में दिक्कत, बिजली के बिना अस्थायी तंबुओं में रहना और हमेशा दुश्मन के हमले का डर बने रहना भारतीय सैनिकों का बहुत बड़ा इम्तेहान लेते हैं.

सियाचिन

इमेज स्रोत, HarpersCollins

सियाचिन की ऊँचाई पर एक स्वस्थ सैनिक के फेफड़ों में ऑक्सीजन का स्तर समुद्र सतह पर रहने वाले बुरी तरह से फेफड़े की बीमारी से झूझ रहे व्यक्ति के बराबर होता है. वहाँ पर भारतीय सैनिकों को सबसे ज़्यादा बीमारी होती है उनके फेफड़ों और दिमाग़ में पानी जमा हो जाना.

एक ज़माने में वहाँ तैनात 100 सैनिकों में 15 को अधिक ऊँचाई पर होने वाली बीमारी हेप (हाई एल्टीटेयूड पुलमोनारी एडीमा ) हुआ करती थी. लेकिन अब डॉक्टरों की मेहनत की वजह से ये बीमारी अब सिर्फ़ 100 में से एक सैनिक को होती है.

कारगिल की लड़ाई से भी अधिक सैनिक सियाचिन में मरे

सियाचिन में अब भी मौतें होती हैं लेकिन इनमें से अधिक्तर मौतें अब दुर्घटनावश ही होती हैं. सियाचिन से वापस लौटने के बाद सैनिकों को सबसे अधिक शिकायत होती है वज़न कम होना, बहुत अधिक नींद आना, चीज़ों को भूलना और यौन शक्ति में कमी आना. एक अनुमान के अनुसार भारत सरकार दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन के मोर्चे पर रोज़ 6 करोड़ यानी हर साल 2190 करोड़ रुपए ख़र्च करती है. वहाँ पर भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने करीब 5000 सैनिक तैनात कर रखे हैं.

सियाचिन

इमेज स्रोत, HarpersCollins

भारत ने इन सैनिकों के लिए विशेष कपड़ों और पर्वतारोही उपकरणों के लिए अब तक 7500 करोड़ रुपए ख़र्च किए हैं. सियाचिन की तैनाती के दौरान हर सैनिक को दी जाने वाली किट का मूल्य औसतन एक लाख रुपए होता है. उसमें से 28000 रुपए ख़ास कपड़ो, 13000 रुपए विशेष स्लीपिंग बैग, 14000 रुपए दस्तानों और 12500 रुपए जूतों के एक जोड़े पर ख़र्च होते हैं.

1984 से ले कर अब तक करीब 869 भारतीय सैनिक सियाचिन में अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं जो कि कारगिल युद्ध में मारे गए सैनिकों की संख्या से कहीं अधिक है. इनमें से 97 फ़ीसदी सैनिक मौसम की मार की वजह से मारे गए हैं न कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)