IPL 2020: 19 सितंबर से यूएई में होगा आईपीएल, 9 नवंबर को फ़ाइनल

आईपीएल

इमेज स्रोत, IPL

इस साल कोरोना महामारी से टल गई इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता यानी आईपीएल अब सितंबर से नवंबर तक यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में होगी.

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने तारीख़ों की जानकारी देते हुए कहा कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और फ़ाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा.

बृजेश पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल अगले सप्ताह बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी.

बृजेश पटेल ने कहा, "आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल जल्दी ही बैठक करेगी पर हमने शेड्यूल बना लिया है. प्रतियोगिता 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगी. हमें आशा है सरकार भी इसे मंज़ूरी दे देगी. ये 51 दिनों का फ़ुल आईपीएल होगा".

यूएई में दुबई, अबूधाबी और शारजाह में क्रिकेट के तीन बड़े ग्राउंड हैं और समझा जाता है कि मैचों का आयोजन इन्हीं जगहों पर होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)