You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जनता कर्फ़्यू आज, क्या खुला है और क्या बंद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र से लेकर राज्य स्तर की संस्थाएं देश भर में रविवार के दिन जनता कर्फ़्यू यानी हर तरह की गतिविधियों पर विराम देने की कोशिशों में लगी हुई हैं.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 330 के पार पहुंच चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अपने भाषण में लोगों से रविवार के दिन घर पर रहने की अपील की है.
बीते शुक्रवार अपने संदेश में उन्होंने कहा, "इस रविवार, यानी 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ़्यू का पालन करना है. ज़रूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ़्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे."
इसे ध्यान में रखते हुए निजी और सरकारी संस्थाओं ने रविवार के दिन बंदी का ऐलान किया है. जनता कर्फ़्यू सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगा. इस दौरान बाज़ार भी बंद रहेंगे.
हालांकि, मेडिकल स्टोर और ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.
मेट्रो और बसें रहेंगी बंद
दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार के दिन अपनी सेवाओं को रोकने का फै़सला किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हो चुकी है. एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. इसमें चार केस लोकल ट्रांसमिशन यानि एक व्यक्ति से दूसरे को फैले हैं."
"प्रधानमंत्री जी ने जनता कर्फ़्यू का ऐलान किया है, इसके मद्देनज़र ट्रेन भी नहीं चल रही हैं. मेट्रो भी नहीं चल रही हैं. कई सारे ऑटो - टैक्सी भी सड़कों पर नहीं होंगे. कल पचास फ़ीसदी बसों को सड़कों पर नहीं चलाया जाएगा."
महाराष्ट्र में भी परिवहन सेवाओं को सुबह से लेकर शाम तक के लिए बंद किया गया है.
इसके साथ ही मुंबई की लाइफ़ लाइन कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा के संचालन पर असर पड़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
तमिलनाडु सरकार ने भी बसों और मेट्रो सेवाओं को रोकने का ऐलान किया है.
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अपमान क्यों
- कोरोना: माचिस की आग से 'स्टे होम' का संदेश
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- कोरोना वायरस: तीसरे चरण के संक्रमण से बचने के लिए कितना तैयार है भारत
हवाई उड़ानों पर पड़ेगा असर
जनता कर्फ़्यू को ध्यान में रखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने रविवार को अपनी सेवाओं में कटौती लाने का फ़ैसला किया है.
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि रविवार को ये कंपनी सिर्फ 60 फ़ीसदी हवाई उड़ानों को संचालित करेगी.
वहीं, गो एयर ने कहा है कि वह रविवार के दिन अपनी सभी उड़ानों को बंद रखेगी.
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है.
इसके बाद दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में बाजार संघों ने अपने बाज़ारों को बंद करने का ऐलान किया है.
हालांकि, मेडिकल स्टोर और ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने की मनाही नहीं है.
उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राज्य के सभी स्लॉटर हाउस को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
पर्यटन स्थल रहेंगे बंद
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारतीय रेल विभाग ने 22 मार्च के दिन सभी संग्रहालयों, हैरिटेज़ गैलरी और हैरिटेज़ पार्कों को बंद रखने का ऐलान किया है.
वहीं, कई पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, और ऐतिहासिक महत्व वाले पर पर्यटन स्थल पूर्व आदेशों के तहत बंद रहेंगे.
इसके साथ ही देश भर में सभी शॉपिंग मॉल्स, स्कूल, थिएटर, जिम जैसी वो सभी जगहें बंद रहेंगी जहां ज़्यादा लोग एक साथ मौजूद हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)