कोरोना वायरस: माचिस की आग से स्टे होम का संदेश -सोशल

कोरोना की दहशत पूरी दुनिया पर हावी है.

दुनिया भर में 8,000 से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं और दो लाख से अधिक लोग अभी इस संक्रमण की चपेट में हैं.

इस वायरस का संक्रमण चीन से फैलना शुरू हुआ था, लेकिन चीन सरकार ने दावा किया कि बुधवार को देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला नहीं आया है.

अब परेशानी दूसरे एशियाई देशों में बढ़ रही है, जहाँ विदेशों से लौटे लोगों से दूसरे लोगों में संक्रमण फैल रहा है.

ऐसे में भारत समेत कई देशों की सरकारों ने लोगों को सलाह दी है कि जहाँ तक संभव हो घर पर ही रहें.

दुनिया भर में सरकारें अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी कर रही हैं ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

अब सोशल मीडिया पर भी मीम्स के ज़रिये संदेश दिए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव का प्रभावी तरीका ये है कि लोग घरों के अंदर रहें.

ओलिविया विल्डे ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस वीडियो को 22 लाख से अधिक बार देखा गया है और 20 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है.

वीडियो में माचिस की तीलियों को खड़ा किया गया है और ये एक साथ जल रही हैं. एक-एक कर सब जल रही तीलियों में से एक तीली कतार से पीछे हो जाती है, जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाती और वह वहीं थम जाती है.

वीडियो का कैप्शन है- घर पर रहें, हम बस यही कर सकते हैं.

@TheSoupOfLife हैंडल से ट्वीट किया गया, "कोरोना वायरस से लड़ रहे एक भारतीय डॉक्टर का हमारे लिए ये संदेश है. "

कुछ नर्सों ने प्लेकार्ड्स के ज़रिये ये संदेश दिया है, "हमारा भी परिवार है, लेकिन हम घर में नहीं रह सकते. हम छुट्टियों पर नहीं हैं. जिम्मेदार बनें और घरों में रहें, क्योंकि मैं नहीं रह सकती"

कुछ लोगों ने जीवन के ख़तरे के बावजूद संक्रमण प्रभावित लोगों का इलाज़ करने वाले डॉक्टर और नर्सों को सलाम किया है.

हालाँकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो वर्क फ़्रॉम होम को लेकर चुटकियां ले रहे हैं.

फ़िल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी स्टे होम की सलाह देते हुए कहा है कि इस दौरान आप पढ़ सकते हैं, अपने शौक पूरे कर सकते हैं, परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और इस तरह से हम ख़ुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं.

ओडिशा के चर्चित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी में समुद्र किनारे रेत पर स्टे होम का संदेश दिया है. उन्होंने लिखा, "मैं आपके लिए काम पर हूँ, आप हमारे लिए घर पर रहें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)