नागरिकता क़ानून पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंताः पाँच बड़ी ख़बरें

असम

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग ने भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि नया क़ानून बुनियादी रूप से भेदभाव करने वाला है.

मानवाधिकारों की स्थिति पर नज़र रखने वाली संस्था यूएनएचसीआर की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा गया- "हम इस बात से चिंतित हैं कि भारत के नए नागरिकता संशोधन क़ानून की प्रकृति मूल रूप से भेदभाव करने वाली है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

संस्था ने कहा है कि नया क़ानून अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में दमन से बचने के लिए आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात करता है मगर मुसलमानों को ये सुविधा नहीं देता.

यूएनएचसीआर ने लिखा है सारे प्रवासियों को, चाहे उनकी परिस्थिति कैसी भी हो, सम्मान, सुरक्षा और उनके मानवाधिकार हासिल करने का अधिकार है.

यूएनएचसीआर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि सुप्रीम कोर्ट नए क़ानून की समीक्षा करेगा और इस बात की सावधानी से समीक्षा करेगा कि ये क़ानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों को लेकर भारत के दायित्वों के अनुरूप है या नहीं.

निर्भया की मां

इमेज स्रोत, Getty Images

निर्भया के माता-पिता की अपील पर सुनवाई टली

दिल्ली के पटियाला हाईकोर्ट ने 2012 निर्भया गैंगरेप मामले में निर्भया के माता-पिता की अपील पर सुनवाई 18 दिसंबर तक के लिए टाल दी है.

निर्भया के माता-पिता ने इस मामले में चारों दोषियों को तत्काल फाँसी दिए जाने की अपील की थी.

अदालत ने कहा कि वो उनकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट में एक दोषी की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई पूरी होने के बाद ही विचार करेगा.

इससे पहले 29 नवंबर को इस मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा ने वारंट जारी कर चारों दोषियों को 13 दिसंबर शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में पेश किए जाने का आदेश दिया था.

लेकिन शुक्रवार को न्यायाधीश अरोड़ा ने कहा, "मेरे विचार में हमें सुप्रीम कोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए जहाँ 17 दिसंबर को एक समीक्षा की सुनवाई होनी है."

निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, Getty Images

कम हो रही है प्याज़ की कीमतः निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्याज़ की कीमतें कम होने लगी हैं और इसे लेकर जारी संकट को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि सरकार बाहर से प्याज़ मँगवाकर उन्हें बाज़ार तक पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने कहा, "मंत्रियों का एक समूह लगातार परिस्थिति की निगरानी कर रहा है और तय कर रहा है कि कैसे इसके आयात से जुड़े मुद्दों को प्रभावी बनाया जाए. प्याज़ की फसल भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बर्बाद हुई थी. "

भारत के कई हिस्सों में प्याज़ की कीमत अभी भी 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर बताई जा रही है.

भारत में बलात्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

हैदराबाद: कथित एनकाउंटर पर सुनवाई स्थगित

तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में चारों संदिग्ध लोगों की कथित एनकाउंटर में मारे जाने के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

अदालत ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दर्ज करते हुए ये फ़ैसला लिया.

सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यों का एक जांच आयोग नियुक्त किया है जो छह महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

ये आयोग उन परिस्थितियों की जाँच करेगा जिसमें इन चारों लोगों की मौत हुई.

बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बोरिस जॉनसन

'जनवरी के आख़िर तक होगा ब्रेग्ज़िट'

ब्रिटेन के आम चुनाव में सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी को बड़ी जीत हासिल होने के बाद पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो उम्मीद करते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत से ब्रेग्ज़िट बहस को क्लोज़र यानी समापन मिलेगा.

बोरिस जॉनसन के मुताबिक़ ब्रिटेन अगले महीने के अंत तक यूरोपीय संघ से बाहर निकल जायेगा. डाउनिंग स्ट्रीट पर दिए अपने संबोधन में जॉनसन ब्रेग्ज़िट को अंजाम तक पहुंचाने में सभी के एकजुट होने का आह्वान किया.

उधर, ब्रसल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं ने कहा है कि ब्रिटेन के साथ ब्रेग्ज़िट नीति अभी भी प्रमुख बाधाओं का सामना कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)