कश्मीरःअनंतनाग में उपायुक्त कार्यालय के बाहर के बाहर ग्रेनेड हमला, 10 घायल

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में पुलिस के अनुसार एक चरमपंथी हमले में एक पुलिसकर्मी और पत्रकार समेत 10 लोग घायल हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया है कि चरमपंथियों ने अनंतनाग के उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक ग्रेनेड हमला किया. पुलिस के अनुसार घायल लोगों को मामूली चोट लगी है.
पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि चरमपंथियों ने सुबह करीब 11 बजे अनंतनाग के भारी सुरक्षा वाले डीसी ऑफ़िस के बाहर एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड सड़क किनारे जा फटा और इससे निकले छर्रों से लोग घायल हो गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अभी तक किसी भी गुट या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया था जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदी अब भी जारी है.
अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद राज्य में अशांति की आशंका के कारण घाटी के अलगाववादी और राजनीतिक दल के नेताओं को भी नजरबंद कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें—
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














