You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर अगला एजेंडा': पांच बड़ी ख़बरें
ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से सांसद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को लेना अगला एजेंडा होगा.
मंगलवार को जम्मू में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है और हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है."
उन्होंने कहा, "यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार का सर्वसम्मति से पारित संकल्प है."
जितेंद्र सिंह ने कहा, "कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. इंटरनेट सेवा को हम जल्द बहाल करना चाहते हैं. एक कोशिश की गई थी लेकिन सोशल मीडिया में फर्ज़ी वीडियो डाला जाने लगा और फ़ैसले की दोबारा समीक्षा करनी पड़ी. हम इंटरनेट पर रोक हटाने को इच्छुक हैं."
कृपा शंकर सिंह ने छोड़ा कांग्रेस
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि इस्तीफ़े का कारण वो बाद में बताएंगे.
उनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन पाटिल पार्टी छोड़ने की घोषणा कर चुके थे.
कृपा शंकर सिंह विलासराव देशमुख सरकार में गृह राज्यमंत्री और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
झारखंड में बसपा सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
बहुजन समाज पार्टी झारखंड की सभी 81 सीटों से चुनाव लड़ेगी. मंगलवार को पार्टी ने इसकी घोषणा की.
पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राम कुमार कुरील ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बेरोज़गारी बढ़ गई है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा, "धर्म और जाति के नाम पर जनता को बीजेपी लड़ा रही है. विकास के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिल पाया. शिक्षित बेरोज़गार युवा पलायन करने को मजबूर है."
वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर: एशियाई चैंपियन क़तर को भारत ने ड्रॉ पर रोका
फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर मैच में भारत ने मंगलवार को एशियाई चैंपियन क़तर को ड्रॉ पर रोक दिया.
फीफा रैंकिंग में 103वें नंबर की भारतीय टीम ने 62वें नंबर की क़तर टीम को उसी के मैदान पर ड्रॉ पर रोका.
बीमार कप्तान सुनील छेत्री के बिना उतरी भारतीय टीम ने इस साल एशिया कप जीतने वाले क़तर को मैच में कोई गोल नहीं करने दिया.
इसी महीने भारत ओमान से हार गया था लेकिन अब इस ड्रॉ से भारत के एक अंक हो गए हैं.
ख़ाशोज्जी ने हत्यारों से मुंह बंद न करने की गुज़ारिश की थी
तुर्की के एक अख़बार ने सऊदी अरब के पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की मौत से पहले के कुछ आख़िरी पलों की रिकॉर्डिंग का ब्योरा प्रकाशित किया है.
उनकी सऊदी के इस्तांबुल स्थित दूतावास में हत्या कर दी गई थी.
सरकार समर्थक अख़बार सबह ने लिखा है कि ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों में ख़ाशोज्जी ने अपने हत्यारों से उनका मुंह बंद न करने की गुज़ारिश की थी.
ख़ाशोज्जी ने कहा था कि उन्हें अस्थमा है और मुंह बंद करने से उन्हें घुटन होगी. अख़बार के मुताबिक ख़ाशोज्जी की हत्या का ये टेप तुर्की की ख़ुफ़िया एजेंसी को पिछले अक्तूबर में दूतावास से ही मिला था.
संयुक्त राष्ट्र ने ख़ाशोज्जी की हत्या के लिए सऊदी अरब और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ज़िम्मेदार ठहराया है लेकिन सऊदी अरब ने इसमें क्राउन प्रिंस की भूमिका से इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)