You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ओला उबर की वजह से आई ऑटो सेक्टर में गिरावटः निर्मला सीतारमण
भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार मंदी के दौर से गुज़र रहा है. अगस्त में लगातार दसवें महीने गाड़ियों की बिक्री नीचे गिरी है. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इस संबंध में बयान दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही गिरावट के पीछे ओला और उबर कैब सर्विस को ज़िम्मेदार ठहराया है.
वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा, ''ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बीएस6 और लोगों की सोच में आए बदलाव का असर पड़ रहा है, लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या उबर को तरजीह दे रहे हैं.''
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर वित्त मंत्री चेन्नई में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उनके सामने भारत की अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती की चुनौती बनी हुई है.
पिछले महीने बीते 21 साल में सबसे कम कारों की बिक्री हुई. ऑटो निर्माता कंपनी सिएम (SIAM) के मुताबिक, घरेलू बाज़ार में इस महीने कारों की बिक्री में 41 फीसदी से ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में जारी इस गिरावट पर वित्त मंत्री का ऐसा बयान सुनकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #NirmalaSitharaman, Ola and Uber और #Millenial ट्रेंड कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट किया है, ''2.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को ओला और उबर नीचे ला रही है. क्या कूल हैं हम''
रूपा सुब्रामन्या ने लिखा है, ''नीति आयोग कहता है, भारत में बेरोज़गारी नहीं है क्योंकि ओला और ऊबर जॉब दे रही हैं. वित्त मंत्री कहती हैं, ऑटो सेक्टर में सुस्ती इसलिए क्योंकि लोग ओला और उबर इस्तेमाल कर रहे हैं. यह कैसे हो सकता है कि ओला और उबर जॉब तो दे रहे हैं लेकिन कार नहीं खरीद रहे?
जोकर नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''अच्छा हुआ अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई, वरना इलज़ाम उनपर लगा देते की दिल्ली में मेट्रो फ़्री हो गई है इसलिए लोग गाड़ी नहीं खरीद रहे.''
विवेकानंद सिंह लिखते हैं, ''लोग सड़कों पर होने वाले जाम के डर से कार खरीद ही नहीं रहे. इसलिए ऑटो सेक्टर में मंदी आयी है.''
मोहम्मद अरशद अली ने ट्रकों की बिक्री गिरने का सवाल वित्त मंत्री से पूछा है और कहा है कि देश के कितने शहरों में ओला उबर की सर्विस चलती है.
ऐसी-तेसी डेमोक्रेसी नाम से एक ट्विटर अकाउंट है, उसमें लिखा है कि कार की बिक्री इसलिए गिर रही है क्योंकि शहर के लोग ओला उबर से सफर कर रहे हैं. ट्रक की बिक्री इसलिए गिर रही है क्योंकि ट्रक ड्राइवर ओला ड्राइवर बन रहे हैं और ट्रैक्टर की बिक्री इसलिए गिर रही है क्योंकि किसान शहर जाकर ट्रक ड्राइवर जिस ओला उबर को चला रहे हैं उसमें बैठने जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सभी सेक्टर्स की समस्याओं के लेकर गंभीर हैं और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सरकार सबकी सुनती है, ज़रूरत के मुताबिक और भी घोषणाएं की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)