सऊदी अरब निवेश में भारत को तरजीह क्यों नहीं देता

नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से भारत और खाड़ी देशों के साथ संबंध मज़बूत हुए हैं. सऊदी अरब ने भी दोस्ती में जोश भरने का फ़ैसला किया है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद की 19 फ़रवरी से प्रस्तावित दो दिनों की भारत यात्रा इसी की एक झलक पेश करती है.

भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते अच्छे ज़रूर हैं, लेकिन ये अभी ख़रीदार-विक्रेता की श्रेणी से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.

भारत जितना कच्चा तेल आयात करता है उसका लगभग एक चौथाई हिस्सा सऊदी अरब से आता है. इसकी लागत साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

अमरीका, चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बाद सऊदी अरब भारत का चौथा सब से बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है.

लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि ये रिश्ता सऊदी-पाकिस्तान के रिश्ते की तुलना में फीका नज़र आता है.

ईरान

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान का सपोर्ट

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में खाड़ी देशों के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर आफ़ताब कमाल पाशा कहते हैं कि इस स्थिति में किसी बदलाव की सम्भावना नहीं हैं.

प्रोफ़ेसर आफ़ताब कमाल पाशा की राय में "ऐसा खाड़ी क्षेत्र में ईरान, यमन और क़तर की राजनीतिक स्थिति की वजह से है. सऊदी कोई बड़ा जोखिम उठाना नहीं चाहता."

वे कहते हैं, "राष्ट्रपति ट्रंप के जाने के बाद अगर अमरीका का सहयोग कम हो गया तो उनके पास पाकिस्तान को छोड़ कर कोई और देश नहीं है."

"इसलिए सऊदी अरब पाकिस्तान का दामन छोड़ना नहीं चाहता क्योंकि इस्लामाबाद से जिस तरह का मिलिट्री सपोर्ट रियाद को मिल सकता है वैसा भारत तो नहीं दे सकता."

परंपरागत रूप से सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच गहरी दोस्ती रही है. पाकिस्तान ने सऊदी अरब में संकट के समय उसे सैन्य सहयोग भी दिया है.

मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, भारत-सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Getty Images

व्यापार संतुलन भारत के ख़िलाफ़

कश्मीर और अफ़ग़ानिस्तान के मामलों पर, सउदी अरब का झुकाव पाकिस्तान की तरफ़ ज़्यादा रहा है.

लेकिन हाल के सालों में सऊदी अरब ने एक उभरती वैश्विक शक्ति के रूप में भारत की मान्यता को स्वीकार किया है. दोनों देश क़रीब आए हैं. आपसी व्यापार बढ़ रहा है.

हालांकि दोनों देशों के बीच का व्यापार संतुलन भारत के ख़िलाफ़ ही है.

सऊदी अरब ने साल 2010 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सऊदी यात्रा के दौरान भारत में कई अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया था.

लेकिन अब तक एक अरब डॉलर से भी कम निवेश हुआ है.

पाकिस्तान और अमरीका

प्रोफ़ेसर पाशा कहते हैं, "भारत सऊदी अरब के लिए इतना आकर्षक नहीं है क्योंकि भारत उनसे ज़्यादा चीज़ें चाहता है."

"चाहे तेल हो या भारतीय श्रमिकों के लिए सऊदी में रोज़गार का मौका हो या फिर निवेश हो. जहाँ तक भारत का सवाल है उनके लिए सऊदी अरब उतना स्ट्रैटेजिक नहीं है जितना कि चीन, पाकिस्तान और अमरीका अहम है."

भारत को विदेशी निवेश की ज़रूरत ज़रूर है और दौलतमंद सऊदी अरब को बाज़ार चाहिए जो भारत के पास है भी, लेकिन सऊदी अरब ने अब तक निवेश में भारत को कोई बहुत ज़्यादा तरजीह नहीं दी है.

सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के साथ संबंध

प्रोफ़ेसर पाशा की खाड़ी देशों पर दशकों से नज़र रही है. वो कहते हैं, "पाकिस्तान हो या भारत, मालदीव हो या मिस्र या फिर वो चाहे सूडान ही क्यों न हो..."

"इन देशों से सऊदी अरब ने जो इन्वेस्टमेंट के वादे किए हैं, वो अपने वादों का 10 से 15 फ़ीसदी हिस्सा ही पूरा कर पाया है."

"क्योंकि तेल का भाव उसकी उम्मीद के अनुसार 78 डॉलर प्रति बैरल तक नहीं पहुंच पाया और उसके घरेलू ख़र्चे बढ़ते जा रहे हैं."

वो आगे कहते हैं, "मेरे ख्याल से तो सऊदी अरब से बहुत कम निवेश यहां आया है. वे अभी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि भारत के साथ संबंधों को कितनी गहराई तक ले जाना है."

भारत अगर पाकिस्तान की तुलना में सऊदी अरब के ज़्यादा नज़दीक जाना चाहता है तो उसे संकट की घड़ी में सऊदी अरब को सैन्य सहयोग का वादा करना होगा.

वीडियो कैप्शन, ईरान की इस्लामी क्रांति के 40 साल

सऊदी अरब के दुश्मन

लेकिन हिंद महासागर के क्षेत्र में भारत ऐसे दोस्त रखता है जिससे सऊदी अरब की नहीं बनती. ईरान और क़तर को सऊदी अरब अपना दुश्मन मानता है.

भारत के ईरान के साथ पारंपरिक और घनिष्ठ संबंध रहे हैं. भारत के क़तर के साथ भी बहुत मज़बूत रिश्ते हैं. इसराइल भी उस इलाक़े में भारत का एक करीबी दोस्त है.

भारत-ईरान

इमेज स्रोत, Getty Images

सवाल ये है कि क्या भारत सऊदी अरब से गहरी दोस्ती बनाने के चक्कर में अपने मित्र देशों को नज़र अंदाज़ कर सकता है?

प्रोफ़ेसर पाशा कहते हैं, "भारत की नीति निष्पक्षता की रही है. भारत इस पॉलिसी पर क़ायम रहेगा."

भारत का विदेश मंत्रालय भी इस पॉलिसी पर बार-बार स्पष्ट रूप से अपना स्टैंड रखता रहा है.

फ़िलहाल सऊदी अरब और भारत के रिश्ते आपसी व्यापार, तेल और वहां काम करने वाले भारत के लगभग 30 लाख कामगारों के ऊपर टिके हैं.

भारत को उम्मीद है कि ताक़तवर क्राउन प्रिंस सलमान के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में गर्मजोशी और गहराई आएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)