हरियाणा में रोहिंग्या मुसलमानों के बारे में फैली झूठी ख़बर का पूरा सच

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, प्रशांत चाहल
- पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम
सोशल मीडिया पर म्यांमार (बर्मा) से विस्थापित होकर भारत आए रोहिंग्या मुसलमानों से जुड़ी एक फ़र्ज़ी ख़बर शेयर की जा रही है.
'आज तक गुड़गाँव' नाम का एक साप्ताहिक अख़बार है, जिसने लिखा है कि 'अगर सरकार सतर्क नहीं हुई तो हरियाणा में बड़ा बवाल हो सकता है क्योंकि हिंदुओं का माँस खाने वालों को मेवात में पनाह दी जा रही है.'

इमेज स्रोत, VIRAL POST
इस भड़काऊ सामग्री को ट्विटर और फ़ेसबुक के साथ गूगल प्लस पर भी शेयर किया गया है. कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें ये 'डरावनी ख़बर' व्हॉट्सऐप पर मिली.
लेकिन बीबीसी हिंदी को अपनी छानबीन से पता चला है कि तिब्बत की एक तस्वीर का इस्तेमाल करके ये अफ़वाह फैलाई गई है, जिसका रोहिंग्या लोगों से कोई संबंध नहीं है.
ये बता देना भी ज़रूरी है कि इस अख़बार का इंडिया टुडे ग्रुप के 'आज तक चैनल' से कोई लेना-देना नहीं है.
'दैनिक भारत न्यूज़' नाम की एक वेबसाइट ने भी 'आज तक गुड़गाँव' का हवाला देकर इसे अपनी साइट पर छापा है.

इमेज स्रोत, DBN.COM
इस वेबसाइट ने एक क़दम आगे जाकर अफ़वाह में 'हिंदुओं को कत्ल कर' जोड़ दिया जबकि मूल अफ़वाह फैलाने वाले 'आज तक गुड़गांव' ने 'हिंदू की लाश को खाते हुए पकड़े गए' लिखा था.
यानी पहले से भड़काऊ अफ़वाह को और अधिक भड़काऊ बना दिया गया.
इस अफ़वाह की जाँच के लिए बीबीसी ने मेवात के एसपी राजेश दुग्गल से बात की तो उन्होंने बताया कि, "ये एक फ़र्ज़ी ख़बर है. मेवात में रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ कभी इस तरह की कोई आपराधिक वारदात दर्ज नहीं की गई है."
फिर किस आधार पर 'आज तक गुड़गाँव' अख़बार ने इस ख़बर को छापा? ये जानने के लिए हमने अख़बार के दफ़्तर में बात की.

इमेज स्रोत, AAJ TAK GURGAON
कहाँ से आई 'हिंदू माँस खाये जाने' की कहानी?
इस अफ़वाह के बारे में बीबीसी ने 'आज तक गुड़गाँव' अख़बार के संपादक सतबीर भारद्वाज से बात की.
सतबीर भारद्वाज ने बताया कि वो 'आज तक गुड़गाँव' अख़बार के साथ-साथ पंजाब केसरी अख़बार के गुड़गाँव एडिशन के ब्यूरो चीफ़ भी हैं.
पंजाब केसरी अख़बार के दिल्ली दफ़्तर ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.
भारद्वाज ने कहा, "हरियाणा में हिंदू माँस खाने वाले रोहिंग्या मुसलमानों की एक फ़ोटो वायरल हो रही थी. मेरे पास भी ये फ़ोटो व्हॉट्सऐप के ज़रिए आई थी. इसलिए मैंने मेवात पर छानबीन आधारित एक ख़बर लिखी."
मेवात हरियाणा राज्य के सबसे पिछड़े ज़िलों में से एक है जिसका ज़िला मुख्यालय नूंह में स्थित है. मेवात के ज़िला कलेक्ट्रेट के अनुसार यहाँ 75 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी है. ज़िले का अधिकतर इलाक़ा ग्रामीण है.
सतबीर कहते हैं कि उन्होंने मेवात में मिले 'काशिफ़' नाम के किसी नौजवान के बयान के आधार पर ही 'हिंदू माँस खाये जाने' की पूरी कहानी लिखी थी.
काशिफ़ से उनकी मुलाक़ात किस जगह हुई? क्या उन्होंने मेवात या गुड़गाँव के किसी अधिकारी से बयान लिया? या किसी सामाजिक कार्यकर्ता और नेता से उन्होंने इस बारे में बात की? इन सवालों का कोई जवाब सतबीर भारद्वाज नहीं दे पाए.
मेवात के एसपी राजेश दुग्गल ने बीबीसी को बताया कि मेवात ज़िले में 1356 रोहिंग्या मुसलमान हैं, सभी पंजीकृत हैं और उनका डेटा पुलिस के पास मौजूद है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अब जानिए तस्वीर की सच्चाई
सतबीर भारद्वाज ने अपने अख़बार में जो तस्वीर छापी है, वीभत्स होने की वजह से बीबीसी ने उन्हें न छापने का फ़ैसला किया. पर जब इन तस्वीरों की जाँच की गई तो उसका सच सामने आ गया.
इंटरनेट पर इन तस्वीरों से जुड़े कई सर्च रिज़ल्ट सामने आये.
इस तस्वीर का इस्तेमाल पहली बार अक्तूबर, 2009 में एक ब्लॉग में किया गया था. इस ब्लॉग के मुताबिक़ ये तिब्बती लोगों की अंतिम संस्कार की क्रिया को दिखलाती तस्वीर है जो अपने परिजनों के मृत शरीर को जंगली पक्षियों को खिलाने में विश्वास करते हैं.
इसके अलावा हमें ये तस्वीर ब्लॉग में लिखे संदेश के साथ एक फ़ेसबुक पेज पर भी दिखी. इसे @PhramahaPaiwan नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने 14 अगस्त, 2014 को पोस्ट किया था.
साल 2014 में ही ये तस्वीर ट्विटर पर भी कुछ यूज़र्स ने ट्वीट की थी. इन तस्वीरों के साथ भी तिब्बती अंतिम क्रिया का ज़िक्र था और लिखा गया था कि ये तस्वीरें तिब्बत की हैं.
तिब्बती लोगों के अंतिम संस्कार के कई यू-ट्यूब वीडियो भी हैं. इनमें मृत शरीर को गिद्ध जैसे पक्षियों को खिला दिया जाता है.
उस तस्वीर को रोहिंग्या मुसलमानों की मेवात की तस्वीर बताकर झूठ को फैलाया गया.

'फ़ैक्ट चेक' की गईं अन्य कहानियाँ:
- इंदिरा गांधी के 'हिंदू नरसंहार 1966' का सच
- बुलंदशहर: क्यों इकट्ठा हुए थे लाखों मुसलमान
- राहुल गांधी के कर्ज़ माफ़ी के वादे से पलटने का सच
- अयोध्या की सड़कें क्या वाक़ई में भगवा रंग में रंग गई थीं
- मध्य प्रदेश चुनाव में 'पिछड़ती भाजपा' पर 'RSS के सर्वे' का सच
- क्या है जोधपुर में मस्जिद गिराए जाने की हक़ीकत
- कांग्रेस की जीत के बाद 'बाबरी जुलूस'? क्या है सच
- मोदी क्यों हारे? ये बताने वाले कथित न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल का सच
- मिस्र के मकबरे में हिंदू मूर्तियाँ मिलने का सच
- ‘बार गर्ल इन इंडिया’ सर्च में सोनिया का नाम क्यों
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















