बिहार: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को क्यों नहीं पकड़ पा रही है नीतीश की पुलिस

मंजू वर्मा

इमेज स्रोत, FACEBOOK/CHANDRASHEKHAR VERMA

    • Author, नीरज प्रियदर्शी
    • पदनाम, पटना (बिहार) से, बीबीसी हिंदी के लिए

"बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भूमिगत हैं. पुलिस उन्हें लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही है. मगर फिर भी अभी तक उनका कोई पता नहीं लग पाया है."

मुज़फ्फरपुर बालिका गृह मामले पर दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को जब तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री की भूमिका पर सवाल उठाए तो बिहार सरकार ने कोर्ट को दिए हलफनामे में मंजू वर्मा को लेकर यही जवाब दिया.

याचिका की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बिहार सरकार के इस जवाब पर हैरानी जताई और कहा कि बड़ी ही अजीब बात है कि सरकार को अपनी ही पूर्व मंत्री का पता नहीं चल पा रहा है.

कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि "ऑल इज नॉट वेल इन बिहार." इस बीच जेडीयू ने मंजू वर्मा को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया.

अब मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होनी है और सर्वोच्च न्यायालय ने ये आदेश दिया है कि यदि मंजू वर्मा 27 नवंबर के पहले गिरफ्तार नहीं होती हैं तो बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी खुद कोर्ट में पेश होकर इसका स्पष्टीकरण दें.

इसके अलावा कोर्ट ने मुज़फ्फरपुर मामले की जांच कर रही सीबीआई को ये भी कहा है कि जितनी जल्दी हो सके मामले की चार्जशीट दायर करें ताकि अपराधियों को ज़मानत लेने का मौका न मिल सके.

चंद्रशेखर वर्मा

इमेज स्रोत, FACEBOOK/CHANDRASHEKHAR VERMA

इमेज कैप्शन, मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा

पुलिस की कार्रवाई

जब से सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर बिहार सरकार को फटकार लगाई है और बिहार पुलिस के डीजीपी को अदालत में पेश होने के लिए कह दिया है, तब से मंजू वर्मा को पकड़ने की कवायदें तेज कर दी गई हैं.

शुक्रवार को बेगुसराय ज़िले की एक अदालत ने भी आर्म्स एक्ट के एक मामले में मंजू वर्मा के ख़िलाफ़ इश्तेहार जारी कर कुर्की जब्ती का आदेश दे दिया है.

कथित रूप से लगातार छापेमारी के बावजूद भी मंजू वर्मा को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस शनिवार को पूर्व मंत्री के घर पर इश्तेहार चिपकाकर और कुर्की जब्ती कर लौट आई.

आखिर मंजू वर्मा को बिहार पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है?

और अपनी ही पूर्व मंत्री को नहीं पकड़ सकने पर बिहार सरकार और बिहार पुलिस को देश की सबसे बड़ी अदालत से फजीहत क्यों झेलनी पड़ रही है?

इन सवालों के बीच बिहार पुलिस के डीजीपी केएस द्विवेदी कहते हैं कि मंजू वर्मा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार वोटों के मोह में मंजू वर्मा पर सख़्ती नहीं कर पा रहे हैं?

जाति की राजनीति

जब जुलाई के आख़िरी हफ्ते में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सामने आया था और तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री होने के नाते मंजू वर्मा पर और मामले के मुख्य अभियुक्त से नजदीकियां रखने के कारण उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.

मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले में विपक्ष और मीडिया में लगातार नाम आने पर मंजू वर्मा 26 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंची.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए मंजू वर्मा अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बचाव में कहा था, "मैं कुशवाहा जाति से आती हूं. इसलिए मुझे इस मामले में जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है."

मंजू वर्मा ने ये बयान देकर मुज़फ्फरपुर मामले में उनके इस्तीफे की मांग को जाति से जोड़ दिया था.

बिहार की राजनीति और समाज को समझने वाले पत्रकार सुरेंद्र किशोर कहते हैं, "सब तो कास्ट कार्ड खेल ही रहे हैं. मंजू वर्मा ने भी अपनी जाति को कवच बनाने की कोशिश की. इसमें नया कुछ नहीं है. लेकिन फिर वही बात जो हमें समझनी होगी वो ये कि मंजू वर्मा कुशवाहा जाति की उतनी बड़ी नेता नहीं है जितने कि उपेंद्र कुशवाहा."

ब्रजेश ठाकुर
इमेज कैप्शन, मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति की नज़दीकियां सामने आने के बाद उन्हें इस्तीफडा देना पड़ा था

शेल्टर होम कांड से आर्म्स एक्ट तक

नीतीश से मुलाक़ात के पंद्रह दिन बाद जब सीबीआई की जांच में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की ब्रजेश ठाकुर के साथ नज़दीकी और सीडीआर में उनके कॉल रिकॉर्ड्स पर बवाल हुआ तो आखिरकार मंजू वर्मा को ये कहकर इस्तीफ़ा देना पड़ा कि "मीडिया और विपक्ष की हायतौबा के कारण मुझे समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ रहा है. मैं किसी के कहने या दबाव में इस्तीफ़ा नहीं दे रही हूं."

सुरेंद्र किशोर कहते हैं, "नीतीश सरकार दागदार लोगों को लंबे समय तक बनाए नहीं रखती. अदालत की फटकार पर ही सही, मंजू को अब पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है."

मुज़फ्फरपुर बालिकागृह मामले की जांच में जब पहली बार मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम आया था तब विपक्ष ने सरकार की किरकिरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन आठ अगस्त को उनके इस्तीफ़े के बाद मामला ठंडा पड़ गया.

लेकिन मुज़फ्फरपुर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जब चंद्रशेखर वर्मा के मोबाइल सीडीआर रिकॉर्ड्स के आधार पर 17 अगस्त को मंजू वर्मा के बेगुसराय स्थित चेरिया-बरियारपुर स्थित घर छापा मारा तो उनके घर से क़रीब पचास जिंदा कारतूस मिल गए.

ये वो कारतूस थे जो आम तौर पर पुलिस बलों और सेना के जवानों को दिए जाते हैं. घर से प्रतिबंधित हथियार मिलने के कारण मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया.

बालिका गृह कांड

चंद्रशेखर वर्मा का सरेंडर

ये केस दर्ज़ होने के बाद अब तक मंजू वर्मा न तो कभी मीडिया के सामने आईं और न ही पुलिस की गिरफ्त में.

मुज़फ्फरपुर मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग बेंच ने मुज़फ्फरपुर समेत बिहार के तमाम आश्रय गृहों (जिनके बारे में TISS की रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए थे) के कुप्रबंधन पर विचार करते हुए तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की भूमिका पर सवाल खड़े करने शुरू किए.

तब पुलिस के दबाव के कारण 29 अक्टूबर को मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने बेगुसराय कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उस समय खबर ये भी आ रही थीं कि मंजू वर्मा भी सरेंडर करेंगी.

पत्रकार सुरेंद्र किशोर इस ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "मंजू वर्मा के अब तक फरार रहने का एक कारण ये भी है कि उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया है. वो लगातार अग्रिम जमानत की अर्जियां डाल रही हैं. हालांकि, अदालतों ने उन अर्जियों को अस्वीकार कर दिया. मगर फिर भी उस प्रक्रिया में वक्त लगता है. मंजू वर्मा के अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने का सबसे बड़ा कारण ये भी है."

ब्रजेश ठाकुर

इमेज स्रोत, NEERAJ PRIYADARSHI/BBC

इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के हाथों में हथकड़ी और चेहरे पर हंसी की इस तस्वीर ने भी प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए

सरेंडर करेंगी या गिरफ्तार होंगी!

मंजू वर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आखिरी दरवाजा खटखटाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है. जिसपर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में भी यदि मंजू की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज हो जाती है तो उनके पास कोई रास्ता नहीं बचेगा. माना जा रहा है कि इस सूरत में वे सरेंडर कर देंगी.

लेकिन बिहार पुलिस के डीजीपी के एस द्विवेदी की मानें तो मंजू वर्मा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीजीपी द्विवेदी कहते हैं, "बिहार पुलिस ने मंजू वर्मा को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाकर उनके गृह जिले बेगुसराय सहित बिहार और दूसरे राज्यों के ठिकानों पर छापेमारी तेज़ कर दी है. गुप्त सूचनाओं के आधार पर हमें लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं. जिनके आधार पर रेड की जा रही है."

लेकिन, अबतक पुलिस के हाथ खाली क्यों हैं?

डीजीपी का कहना है, "सबकुछ न्यायिक प्रक्रिया के तहत हो रहा है. पुलिस ने पहले ही कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दिया था. अब अदालत का आदेश हमें मिल गया है इसलिए कुर्की जब्त हो रही है."

प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रपुर की घटना के ख़िलाफ़ जंतर मंतर पर 4 अगस्त को ग़ैर-भाजपाई दलों के नेता जुटे थे

पार्टी ने बनाई दूरी

सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की फज़ीहत होने पर सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने आखिरकार मंजू वर्मा को पार्टी से भी निकाल दिया है.

गुरुवार को मंजू के निलंबन पर पार्टी नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से कहा, "अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में 'जीरो टालरेंस' की नीति अपनाने वाली उनकी पार्टी ने गत 10 नवंबर को ही मंजू वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था."

उधर, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी मंजू वर्मा के बहाने सरकार पर निशाना साधा है, "सरकार ने वर्मा का निलंबन तब क्यों नहीं किया जब उनपर आरोप लगे थे. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार के इरादों पर सवाल खड़े किए तो उन्हें मबजबूरन सस्पेंड करना पड़ा".

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)