आज की पाँच बड़ी ख़बरें: बिहार सरकार को नहीं मिल रहीं मंजू वर्मा

Manju

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह रेपकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के जवाब पर हैरानी जताई है.

इस मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा कहीं छिप गई हैं और वो उन्हें मिल नहीं पा रही हैं.

मंजू वर्मा को गिरफ़्तार नहीं किये जाने को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई है.

मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह रेपकांड में क़रीब 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी.

इसके बाद मंजू वर्मा के पति पर भी अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के साथ संपर्क रखने की वजह से गाज गिरी थी और मंजू वर्मा को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

yogi

इमेज स्रोत, Getty Images

दिवाली पर देंगे अच्छी ख़बर: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ऐलान किया है कि वे इस दिवाली पर राम मंदिर के मामले में एक अच्छी खबर लेकर अयोध्या जाएंगे.

राम मंदिर की सुनवाई टलने से संतों में दिखी ख़ासी नाराज़गी के सवाल पर उन्होंने कहा कि "सैकड़ों साल से राम मंदिर का मुद्दा चल रहा है. एक तारीख़ बढ़ने से संतों को धैर्य नहीं खोना चाहिए."

उन्होंने कहा कि वो संतों से इस बारे में बातचीत करेंगे.

अनुपम खेर

इमेज स्रोत, THE ACCIDENTAL PRIME MINISTER/FACEBOOK

'मनमोहन सिंह को लेकर मेरी राय बदली'

एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर उनकी राय पूरी तरह बदल चुकी है."

एक अख़बार से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यूपीए की सरकार में जो घोटाले सामने आये, चाहें वो 2जी घोटाला हो या कोयला घोटाला, उनके बारे में मेरी वही राय है. ऐसे घोटाले नहीं होने चाहिए. देश में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जो आंदोलन हुआ वो भी सच्चा था. लेकिन मुझे लगता है कि इन सब के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की व्यक्तिगत ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता."

इससे पहले एक ट्वीट में अनुपम खेर ने लिखा था, "मनमोहन सिंह जी आपके सफ़र के लिए शुक्रिया. इतिहास आपका ग़लत आंकलन नहीं करेगा."

अनुपम खेर इन दिनों मनमोहन सिंह पर बन रही फ़िल्म के काम में व्यस्त हैं. बुधवार को उन्होंने कुछ विदेशी कामकाज का हवाला देते हुए पुणे स्थित एफ़टीआईआई के डायरेक्टर पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत-वेस्टइंडीज़: 5वां वनडे मैच आज

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज यानी गुरुवार को पाँचवां और आख़िरी वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

इस वनडे सिरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है.

पुणे में हुए तीसरे वनडे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत बड़ी जीत हासिल की थी.

Imran Khan

इमेज स्रोत, Getty Images

इमरान ख़ान की अपील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने देश की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

दरअसल ये प्रदर्शनकारी ईशनिंदा की दोषी एक इसाई महिला की फांसी की सज़ा को पलटने के कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

आसिया बीबी बीते 10 साल से जेल में बंद थीं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों ने उनकी फांसी की सज़ा को पलटते हुए तत्काल रिहाई का आदेश सुना दिया जिसके बाद पाकिस्तान में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)