वेस्ट इंडीज़ पर कोहली-रोहित का कोहराम, भारत जीता

विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI-Twitter

  • गुवाहाटी वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 8 विकेट से हराया
  • कप्तान विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 36वां शतक
  • रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 20वीं सेंचुरी बनाई, 152 रन बनाकर नॉट आउट रहे
  • कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी
  • टॉस भारत ने जीता, वेस्ट इंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी
  • वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 322 रन बनाए
  • जवाब में भारत ने 42.1 ओवरों में दो विकेट पर 326 बनाकर मैच जीता

"सत्तर के दशक के बाद से भारतीय क्रिकेट इतना सौभाग्यशाली रहा है कि हर पीढ़ी में एक विलक्षण प्रतिभा और रनों की ज़बर्दस्त भूख रखने वाला एक बल्लेबाज़ हुआ है. इस पीढ़ी के लिए वो बल्लेबाज़ विराट हैं."

असम के शहर गुवाहाटी में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले वनडे मुक़ाबले में अपना 36वां शतक बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा में ये बात पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कही.

मांजरेकर ही कोहली की तारीफ़ करने वालों में इकलौते नहीं थे. सोशल मीडिया पर कोहली का गुणगान करने वालों की बाढ़ सी आ गई और ट्विटर पर कोहली टॉप ट्रेंड करने लगे.

वैसे, विराट कोहली जब बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं, तो कुछ बातें अब सामान्य सी हो चली हैं. ख़ासकर वनडे मुक़ाबलों में. सामने भले ही वेस्टइंडीज़ सरीखी अनुभवहीन और कमज़ोर मानी जा रही टीम हो या फिर इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें.

मैदान में कोहली के हाथ में जब तक बल्ला रहता है, मैदान में बस टीम इंडिया का ही हल्ला रहता है और दर्शक भारत की जीत को लेकर आश्वस्त रहते हैं.

विपक्षी गेंदबाज़ों में घबराहट का आलम रहता है, कप्तान परेशान रहते हैं कि अपने फ़ील्डरों को कहां रखा जाए.

कमेंटेटर जोश में तो होते हैं और कुछ कनफ्यूज़न में भी कि कोहली के बल्ले से निकले बेहतरीन शॉट्स को कैसी उपमा दी जाए.

कोहली का कमाल

विराट कोहली

इमेज स्रोत, NURPHOTO

आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ कोहली का घरेलू मैदान पर ये 15वां शतक है और बतौर कप्तान 14वां. वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ उनका पाँचवां शतक है और किसी भी भारतीय की तरफ़ से कैरेबियाई देश के ख़िलाफ़ लगाई गई सबसे अधिक सेंचुरियां हैं.

कोहली लक्ष्य को लेकर अधिक तनाव नहीं लेते या यू कहें कि रनों का पीछा करते हुए दबाव में नहीं दिखते. इसका सबूत है कि उनकी 36 सेंचुरियों में से 22 रनों का पीछा करते हुए हैं.

एशिया कप में आराम लेने के बाद कोहली वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में वापस आए. 17 जुलाई के बाद कोहली पहली बार वनडे मुक़ाबला खेल रहे थे, लेकिन कहीं भी ये नहीं लगा कि कोहली इस फॉर्मेट में फिट होने में समय लेंगे.

29 साल के कोहली हालाँकि उस वक्त क्रीज पर आए थे, जब भारत शिखर धवन के रूप में भारत का पहला झटका महज 10 रन के स्कोर पर लगा था. लेकिन कोहली कहां थमने वाले थे. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों को मैदान में हर तरफ़ मारा, जब चाहा तब अपने मनमाफिक शॉट खेला.

कोहली ने 35 गेंदों पर ही हाफ सेंचुरी बना डाली. इसके बाद कोहली ने अपना गियर थोड़ा बदला और रनों की रफ्तार कुछ देर के लिए कम हुई. लेकिन रोहित शर्मा के साथ कोहली ने ये सुनिश्चित किया कि रन रेट कम न हो. 27वें ओवर में कोहली ने रोच की गेंद पर चौका जड़कर अपना 36वां शतक बनाया.

साल 2018 में कोहली का ये चौथा शतक है. इससे पहले, उन्होंने तीनों शतक जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ जड़े थे.

कोहली ने लगातार तीसरी बार कैलेंडर वर्ष में 2000 से अधिक रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर (1996-98) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (2002-04) और इंग्लैंड के जो रूट (2015-17) के बाद ऐसा करने वाले वो चौथे बल्लेबाज़ हैं.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AFP

रोहित का धमाका

हिटमैन के रूप में मशहूर हो चुके रोहित शर्मा ने कप्तान कोहली का बखूबी साथ निभाया और 246 रनों की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित ने कोहली का विकेट गिरने के बाद गियर अपने हाथ में लिया और चौतरफ़ा शॉट जड़े.

रोहित शर्मा ने 117 गेंदों पर 152 रनों की नाबाद पारी खेली और छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. रोहित ने पारी के दौरान 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए.

वेस्टइंडीज़ की पारी

इससे पहले, वेस्ट इंडीज़ ने सपाट विकेट पर बल्लेबाज़ी करने का मौका बेकार नहीं जाने दिया. हेटमेयर ने 78 गेंदों पर 106 रन बनाए.

वेस्ट इंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 322 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेन्द्र चाहल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)