आज की पाँच बड़ी ख़बरें: लखनऊ में टीलेवाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव

इमेज स्रोत, AFP
लखनऊ नगर निगम ने पुराने शहर में मौजूद टीलेवाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण की बड़ी मूर्ति लगाने का फ़ैसला किया है.
इस निर्णय के बाद विवाद शुरू हो गया है. टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़ले मन्नान ने दावा कि ये संरक्षित इलाका है, इसलिए भी यहां पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई की मंज़ूरी के बिना कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.
नगर निगम की कार्यकारिणी में बीजेपी पार्षद दल के नेता रामकृष्ण यादव और भाजपा पार्षदों के मुख्य सचेतक रजनीश गुप्ता ने निगम में ये प्रस्ताव दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
लेकिन ये मामला जितना आसान दिखता है उतना है नहीं क्योंकि टीलेवाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फ़ज़ले मन्नान कहते हैं कि टीले वाली मस्जिद पर अलविदा और ईद-बकरीद पर बड़ी तादाद में लोग नमाज़ पढ़ने आते हैं और वो सड़कों पर भी नमाज़ पढ़ते हैं और इस्लाम में किसी मूर्ति या तस्वीर के सामने या उसके पीछे नमाज़ नहीं पढ़ी जा सकती.
कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग समेत दक्षिण कश्मीर और सेंट्रल कश्मीर के एक बड़े हिस्से को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है.
झेलम समेत कई नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर हैं. प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. श्रीनगर शहर में राहत शिविर लगाए गए हैं.
साल 2014 में आई बाढ़ के बाद से अब यह तीसरी बार है जब राज्य के इन इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी हुआ है. दक्षिण कश्मीर में बीते दो दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है. लगातार बारिश की वजह से इलाके की झेलम नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा है.
मंदसौर की रेप पीड़िता ख़तरे से बाहर

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गैंगरेप का शिकार हुई आठ साल की बच्ची की हालत अब ख़तरे से बाहर है. अस्पताल की ओर से शनिवार शाम को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि बच्ची के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.
अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट ने बताया है कि पीड़िता की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है और अब उसकी ज़िंदगी ख़तरे के बाहर है. उसे हल्का खाना दिया गया है और उसने अपनी मां से बात भी की है.
इस बीच, मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता के पिता के बैंक खाते में पाँच लाख रुपये ट्रांसफ़र किए हैं और कहा है कि राज्य सरकार पीड़ित बच्ची के इलाज और शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी.
हवाई अड्डे से बकरियों के निर्यात पर रोक

इमेज स्रोत, Reuters
जैन समुदाय के एक धड़े के विरोध के कारण केंद्र सरकार ने नागपुर हवाई अड्डे से शारजाह के लिए भेड़-बकरियों के निर्यात पर रोक लगा दी है.
समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बड़ी संख्या में बकरियों को नागपुर हवाई अड्डे से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह भेजा जाना था. इन बकरियों को राजस्थान से ख़रीदकर नागपुर लाया गया था.
नागपुर स्थित मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब एवं एयरपोर्ट (मिहान), एयर इंडिया, कृषि मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से इस परियोजना को शुरू किया गया था, लेकिन जैन समुदाय और कुछ और संगठनों के विरोध के कारण ये परियोजना फ़िलहाल लटक गई है.
ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के सैकड़ों शहरों में लोगों ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की प्रवासी नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए हैं.
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति ट्रंप की अवैध प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग करने की नीति का विरोध कर रहे हैं. जनता के ग़ुस्से के बाद ट्रंप ने कहा है कि अब बच्चों को उनके माता पिता से अलग नहीं किया जाएगा. प्रदर्शनकारी बच्चों से अलग हुए परिवारों को फिर से एकजुट करने की मांग कर रहे हैं. अप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी को ख़त्म करने की मांग भी की जा रही है.
लेकिन रविवार को प्रसारित होने वाले एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं होगा. प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए आंतरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि सिर्फ़ कांग्रेस ही प्रवासन क़ानूनों में बदलाव कर सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












