हरियाणा और उत्तर प्रदेश: निर्भया जैसी दरिंदगी, शव के साथ गैंगरेप

हरयाणा में गैंगरेप

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka/BBC

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बलात्कार और हत्या की कई घटनाओं से क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

हरियाणा के स्थानीय पत्रकार मनोज ढाका ने बताया कि बीते चार दिनों में हरियाणा के जींद, पानीपत और फ़रीदाबाद ज़िलों में गैंगरेप की वारदातें सामने आई हैं.

उधर, दक्षिणी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में भी हत्या और बलात्कार का एक मामला प्रकाश में आया है.

कानपुर से स्थानीय पत्रकार रोहित घोष के मुताबिक़ हमीरपुर में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी 17 साल की बेटी का सामूहिक बलात्कार पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने किया और फिर उनके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उन्हें जला दिया.

गैंगरेप के बाद हत्या

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka/BBC

निर्भया जैसी दरिंदगी

हरियाणा पुलिस महानिरीक्षक (महिला अपराध) ममता सिंह मानती हैं कि इन घटनाओं के बाद क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

शुक्रवार शाम जींद ज़िले के बूढ़ाखेड़ा गांव के पास नहर से एक पंद्रह वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ था. लड़की के शरीर पर चोट के 19 निशान थे.

पुलिस ने इस घटना में गैंगरेप की पुष्टि की है. डिप्टी एसपी कप्तान सिंह के मुताबिक लड़की के साथ बर्बरता की गई हैं.

उन्होंने बलात्कार की इस घटना की तुलना दिल्ली के निर्भया गैंगरेप से की है. कप्तान सिंह के मुताबिक इस वारदात में कई लोगों का हाथ है.

लेकिन पुलिस अभी तक किसी को भी गिरफ़्तार नहीं कर सकी है.

आईजीपी ममता सिंह के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की है हालांकि उसे अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

ममता सिंह का कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना है और इसके लिए जो भी ज़रूरी है किया जा रहा है.

गैंगरेप के बाद प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka/BBC

शव के साथ गैंगरेप

वहीं, दूसरी घटना पानीपत की है जहां घर से कू़ड़ा डालने गई एक एक 11 साल की किशोरी को अग़वा कर हत्या के बाद गैंगरेप किया गया.

पुलिस के मुताबिक किशोरी की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव के साथ बलात्कार किया गया.

इस मामले में पुलिस ने प्रदीप और सागर नाम के दो युवकों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़ित और अभियुक्त दोनों वाल्मीकि समुदाय से हैं.

ममता सिंह कहती हैं कि इस मामले में अभियुक्त पीड़िता के करीबी थे जिन्होंने शराब के नशे में लड़की की हत्या की और फिर उसके शव के साथ बलात्कार किया.

गैंगरेप की घटनाओं के बाद प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka/BBC

फ़रीदाबाद में चलती कार में बलात्कार

फ़रीदाबाद में काम से घर लौट रही एक 22 साल की लड़की के साथ चलती कार में बलात्कार किया गया. पुलिस के मुताबिक रविवार को एक युवती को अग़वा कर कार में रेप किया गया. लड़की के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

लड़की फ़ोन पर अपने बुआ के बेटे से बात करते हुए घर लौट रही थी तब स्कॉर्पियो कार में आए तीन युवकों ने उसे गाड़ी में खींच लिया. कॉल चालू होने की वजह से उससे बात कर रहे भाई ने उसकी चीख सुन ली और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. गैंगरेप के बाद लड़की को एक पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया गया और अभियुक्त फ़रार हो गए.

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. ममता सिंह के मुताबिक, "स्कॉर्पियो के नंबर के कुछ अंक पुलिस को मिले हैं इसी के आधार पर गाड़ी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है."

उन्होंने बताया, "इस तरह की घटनाएं समाज में डर पैदा करती हैं. इससे लड़ना ही हमारी चुनौती है. हम अपराधियों को तो पकड़ेंगे ही ये भी कोशिश करेंगे कि आगे इस तरह की घटनाएं न हों."

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP

विरोध प्रदर्शन और प्रतिक्रियाएं

बलात्कार की इन घटनाओं के बाद राज्य में कई जगह प्रदर्शन भी हुए हैं. विपक्ष ने सरकार की अपराध को रोकने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफ़े की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीबीसी से कहा, "प्रदेश सरकार ने अपराध रोकने में सक्षम नहीं है. जिस तरह की स्थिति प्रदेश में बनी है, उसे देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. साढ़े तीन वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अपराध में भारी वृद्धि हुई है."

वहीं जनवादी महिला समिति ने भी बलात्कार के इन मामलों में गिरफ़्तारियां न होने तक प्रदेश में आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है. हरियाणा के कई ज़िलों में इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन भी किए गए हैं.

हरयाणा पुलिस के महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध रोकने के लिए गठित ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में एक जनवरी से 30 नवंबर के बीच बलात्कार के कुल 1238 मामले दर्ज किए गए. यानी हर दिन 3.69 बलात्कार के मामले दर्ज हुए. इस दौरान प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के कुल 9523 मामले दर्ज हुए थे.

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का मामला

दक्षिणी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के एक गाँव में रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी 17 साल की बेटी का सामूहिक बलात्कार उसके पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने किया और फिर उसके ऊपर केरोसीन डाल के जला दिया. घटना रविवार शाम की है. पीड़िता का परिवार मझगवां में रहता है. उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं.

घटना के समय वह घर में अकेली थीं. उनकी माँ और छोटा भाई मकर संक्रांति मनाने उनकी नानी के घर गए थे. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मधुसूदन दीक्षित ने बीबीसी को बताया, "पीड़िता के भाई ने हमें बताया है कि पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने उनकी बहन का बलात्कार किया और फिर उसे जलाकर मार डाला."

उन्होंने आगे कहा, "भाई का कहना है कि जब वो घर लौटा तो उसने देखा कि उनकी बहन जल रही है. पड़ोस में रहने वाले दो भाई भी उनके घर में ही मौजूद थे और वो उन्हें मार-पीट कर भाग गए." पीड़िता को गाँव के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी दीक्षित ने कहा, "पीड़िता का पोस्ट मॉर्टम होना है. उससे और बातें सामने आएंगी. पर हाँ, अभी हम ये मान कर चल रहे हैं कि पीड़िता का सामूहिक बलात्कार हुआ है और उन्हें जला दिया गया. लेकिन जांच किसी भी दिशा में मुड़ सकती."

पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़िता कुछ ही महीनों में बालिग़ होने वाली थी. उनकी शादी 29 अप्रैल को होनी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)