10 साल की भांजी का दूसरे मामा ने किया था रेप

रेप

इमेज स्रोत, Getty Images

चंडीगढ़ की 10 साल की रेप पीड़िता का बलात्कार उसके दूसरे रिश्तेदार (मामा) ने किया है.

चंडीगढ़ पुलिस ने बीबीसी पंजाबी को बताया कि लड़की का दूसरा मामा ही उसकी बच्ची का पिता है.

इसके पहले रेप पीड़िता के एक दूसरे मामा को पुलिस ने रेप के आरोप मे गिरफ़्तार किया था.

रेप

इमेज स्रोत, Getty Images

रेप पीड़िता ने पिछले महीने जब बच्ची को जन्म दिया, तब दोनों के डीएनए की पुलिस ने जांच कराई.

जांच में पता चला कि जिस मामा पर रेप का आरोप था, उससे बच्ची का डीएनए मेल नहीं खाता है.

इसके बाद से ही पुलिस रेप के दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई थी. चंडीगढ़ के स्थानीय कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी है.

रेप

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी पंजाबी के संवाददाता अरविंद छाबड़ा से बात करते हुए चंडीगढ़ के एसएसपी नीलमबरी विजय ने बताया, "ये सही है कि लड़की के दूसरे मामा का डीएनए नवजात बच्ची से मेल खाता है."

एसएसपी के मुताबिक, "पुलिस जल्द ही लड़की के दूसरे चाचा पर आरोप पत्र कोर्ट में दाख़िल करने जा रही हैं".

साथ ही एसएसपी ने बीबीसी को ये भी बताया कि रेप के आरोप में गिरफ़्तार लड़की के पहले मामा भी अभी पुलिस कस्टडी में रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रेप पीड़िता के साथ इस मामा ने भी दुर्व्यवहार किया था.

रेप

इमेज स्रोत, iStock

क्या है पूरा मामला

इससे पहले, रेप पीड़िता के परिजनों ने गर्भपात कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी, लेकिन कोर्ट ने उसे ठुकरा दिया था. पीड़िता का गर्भ 20 हफ़्ते से ज़्यादा का था.

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर यह फ़ैसला दिया था, जिसमें कहा गया था कि गर्भपात ना तो उस लड़की के लिए ठीक होगा और न ही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए.

रेप का आरोप 10 साल की बच्ची के ही मामा पर था.

भारत में कब और किस हालात में गर्भपात कराया जा सकता है इस पर देश में जो क़ानून है उसको मेडिकल ट्रमिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी एक्ट कहते हैं. इस क़ानून के तहत कोर्ट 20 हफ़्ते के गर्भ में ही गर्भपात की अनुमति देता है.

हालांकि रेप पीड़िता को बच्ची के जन्म तक ये नहीं बताया गया था कि वो बच्ची की मां बन गई है.

उसके माता-पिता ने पेट में दर्द की शिकायत पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इसी दौरान डॉक्टरों को पता चला था कि वह बच्ची 30 हफ़्तों से गर्भवती थी.

भारत में ये हैं शोषण के आकड़े

◾हर 155 मिनट में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे का रेप होता है

◾हर 13 घंटों में 10 साल के बच्चे से बलात्कार होता है

◾2015 में 10 हजार से ज्यादा बच्चों का रेप हुआ

◾भारत में रहने वाली 24 करोड़ महिलाओं की शादी 18 साल से पहले हो गई थी

◾सरकार द्वारा करवाए गए सर्वे में हिस्सा लेने वाले बच्चों में 53.22% का यौन शोषण हुआ था

◾50 फ़ीसदी शोषण करने वाले लोग बच्चों के परिचित और भरोसे वाले थे

स्रोत: भारत सरकार, यूनिसेफ