
एकिन के बयान का कड़ा विरोध हो रहा है
रिपब्लिकन पार्टी के एक सीनेट प्रत्याशी बलात्कार पर अपनी टिपण्णी के कारण विवाद में आ गए हैं.
उन्होंने कहा था कि 'लेजिटिमेट रेप' यानी 'क़ानूनी दृष्टि से बलात्कार' होने पर महिलाओं का शरीर ही गर्भधारण को रोक सकता है.
मिसोरी से कांग्रेस के सदस्य टॉड एकिन के बयान का विरोध राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिट रोमनी तक ने किया है.
एकिन के पार्टी सदस्य भी उन्हें मिसोरी की सीट से अब चुनाव न लड़ने की हिदायत दे रहे हैं. एकिन ने बाद में अपने बयान पर माफ़ी भी मांगी है लेकिन उन पर दबाव कम नहीं हो रहा है.
टीवी इंटरव्यू में टिप्पणी
रविवार को एक टीवी चैनल केटीवीआई-टीवी ने एक इंटरव्यू में उनसे गर्भपात पर सवाल किए थे.
"अगर सचमुच में बलात्कार हुआ है तो महिला का शरीर उस पूरी प्रक्रिया को रोक सकता है"
टॉड एकिन, रिपब्लिकन उम्मीदवार
एकिन गर्भपात का कड़ा विरोध करते हैं जो अमरीका में एक बड़ी बहस का मुद्दा भी है.
जब एकिन से पूछा गया कि क्या वो गर्भपात का विरोध तब भी करेंगे जब गर्भ की वजह बलात्कार हो तो उन्होंने कहा, "डॉक्टरों के अनुसार मैं ये समझता हूं कि ऐसा होना असामान्य है. अगर सचमुच में बलात्कार हुआ है तो महिला का शरीर उस पूरी प्रक्रिया को रोक सकता है. लेकिन अगर मान लें कि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लगता है कि सज़ा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन बच्चे को नहीं बल्कि बलात्कारी को."
विरोध
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि ज्यादातर राजनेता पुरुष हैं और उन्हें महिलाओं की तरफ से उनके स्वास्थ्य पर फैसले लेने से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा, "जो विचार व्यक्त किए गए वो बहुत अपमानजनक है. बलात्कार बलात्कार ही होता है, उसकी विशेषता बताना मेरी समझ से बाहर है और दूसरी अमरीकियों की समझ से भी."
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रोमनी ने भी खुद एकिन के विचार से दूर किया है.
रिपब्लिकन पार्टी ने ये भी कहा कि वो एकिन की उम्मीदवारी के लिए अब धन नहीं देगी.








