प्रेस रिव्यू: 'लगा था सोनिया गांधी मुझे पीएम और मनमोहन को राष्ट्रपति बनाएंगी'

इमेज स्रोत, Getty Images
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार जून 2012 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने के बाद प्रणब मुखर्जी को लगा था कि मनमोहन सिंह का नाम राष्ट्रपति पद के लिए पेश किया जाएगा और ऐसे में उनके नाम का चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए किया जाएगा.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी आत्मकथा के तीसरे खंड 'द कोएलिशन ईयर्स 1996-2012' में इस बात का उल्लेख किया है जिसका विमोचन शुक्रवार को दिल्ली में किया गया.
अख़बार के अनुसार, प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि सोनिया गांधी ने उनसे कहा था, "आप इस पद के लिए सबसे बेहतर दावेदार हैं, लेकिन आप सरकार में एक ज़िम्मेदार भूमिका निभा रहे हैं तो क्या आप ऐसे में कोई दूसरा नाम सुझा सकते हैं."
वो लिखते हैं कि इस मुलाक़ात के बाद उन्हें लगा कि उन्हें यूपीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा.

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
'द स्टेटमैन' में छपी एक ख़बर के अनुसार, किताब के विमोचन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें यह ज़िम्मेदारी नहीं दी गई और प्रणब मुखर्जी को पूरा हक है कि वो इसकी शिकायत करें.
हालांकि मनमोहन सिंह ने कहा कि वो ये भी जानते हैं कि प्रणब मुखर्जी जानते थे कि इस मामले में मेरी अपनी कोई मर्ज़ी नहीं थी.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार 2008 मुंबई बम धमाकों के बाद उस वक्त विदेश मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी ने भारत के दौरे पर आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बुला कर तुरंत वापस अपने देश लौट जाने को कहा.
अख़बार के अनुसार, प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब में लिखा है कि नवंबर 26 के सुबह उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री संवाददाताओं से बात कर रहे हैं.
उन्होंने कुरैशी तक ख़बर पहुंचाई कि वो तुंरत उनसे बात करना चाहते हैं. मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कुरैशी को देश से जल्द से जल्द बाहर जाने के लिए कहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा है कि उनके बेटे जय शाह की कंपनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं है और कंपनी को एक रुपये की भी सरकारी ज़मीन या ठेका हासिल नहीं हुआ है.
अख़बार के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे, लेकिन उन्होंने कभी कोई आपराधिक मानहानि का मामला दायर नहीं किया जबकि उनका बेटा आरोपों के ख़िलाफ़ अदालत गया.

अख़बार में छपी एक और ख़बर के अनुसार चंडीगढ़ की बहुचर्चित वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में स्थानीय अदालत ने हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे और मुख्य आरोपी विकास बराला और उनके दोस्त आशीष पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने व महिला के अपहरण की कोशिश का आरोप तय कर दिया है.
अख़बार के अऩुसार, सुनवाई के दौरान आरोपियों ने कई बार जमानत के लिए याचिका दी, लेकिन जमानत मंज़ूर नहीं हुई.
अदालत का कहना था कि जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वह अब तक कार्यवाही और प्रमाण के आधार पर सही हैं.

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी ख़बर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने के अपने ही तीन महीने पुराने फैसले पर वह दोबारा विचार करेगी. महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि इससे दहेज उत्पीड़न कानून कमज़ोर हुआ है.

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images
भारत के पर्यटन मंत्री केजे अल्फांस ने कहा है कि लोग क्या खाना चाहते हैं इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है, इसका लोग इसका फैसला खुद लेने के लिए आज़ाद हैं.
'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' को दिए एक साक्षात्कार में वो भारत में पर्यटन बढ़ाने के बारे में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और राज्य अपने फैसले खुद लेते हैं. खाने को लेकर उठ रहे विवाद को ख़त्म कर दिया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, ED JONES/AFP/Getty Images
'द हिंदू' में छपी एक ख़बर के अनुसार ओडिशा के केऊंझर में जोडा के पास एक स्पंज आइरन प्लांट में धमाका होने से 13 मज़दूर घायल हो गए हैं. इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
अख़बार के अनुसार, केजेएस अहलूवालिया स्पंज आइरन प्लांट में इंडक्शन फर्नेस फट गया जिसके कारण गर्म पिघला धातु मज़दूरों पर आ गिरा. जब यह हादसा हुआ फर्नेस के पास लगभग 17 मज़दूर काम कर रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












