चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: पुलिस ने CCTV कैमरों के खराब होने की बात कही

- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
चंडीगढ़ में महिला डीजे के साथ बीते दिनों हुई छेड़छाड़ के मामले स्थानीय पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज़ पर अहम बयान दिया है.
एसएसपी ईश सिंघल ने सीसीटीवी कैमरों के ख़राब होने की बात कही है.
इसके साथ ही पुलिस ने ज़रूरत पड़ने पर इस मामले में अतिरिक्त धाराएं लगाने की बात भी कही है.
सीसीटीवी फुटेज़ पर क्या कहा?
एसएसपी ईश सिंघल ने इस मामले की सीसीटीवी फुटेज़ पर कहा, "पुलिस घटनास्थल पर मौजूद एक-एक कैमरे का विश्लेषण कर रही है और तकनीकी विश्लेषण पूरा होने पर सूचना दी जाएगी."
ये भी बताया गया कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है. इससे जुड़ा ब्योरा नहीं दिया गया है.
कब तक पूरी होगी कार्रवाई?
एसएसपी ईश सिंघल ने कहा है कि पुलिस तकनीकी आधार पर विश्लेषण कर रही है लेकिन ये प्रक्रिया कब तक पूरी होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है.
क्या पुलिस कर रही है अभियुक्त का बचाव?
स्थानीय पुलिस एसएसपी ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा हो रहा है क्योंकि पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद एफआईआर रजिस्टर की और अभियुक्त को पकड़ा गया.
पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में ये भी कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल हो रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












