प्रेस रिव्यू: 'भूटान से लगी सीमा पर चीन बढ़ा रहा है सैनिक'

इमेज स्रोत, AFP
जनसत्ता में छपी ख़बर के मुताबिक, डोकलाम विवाद सुलझने के एक महीने के भीतर ही चीन ने भूटान से लगी सीमा पर अपने सैनिकों का जमावड़ा फिर से बढ़ाया है.
अखबार लिखता है कि चीन ने डोकलाम ट्राइजंक्शन के पास तीन जगहों पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है और इस बीच विदेश सचिव एस जयशंकर ने भूटान जाकर वहां के राजा जिम्नमे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
हालांकि डोकलाम गतिरोध खत्म होने के एक महीना पूरा होने पर हालात की समीक्षा के मद्देनज़र ये दौरा पहले ये तय था.

इमेज स्रोत, EPA
अरविंद केजरीवाल
द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा, "मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं."
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के बारे में केजरीवाल ने कहा कि अगर गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति स्थाई नहीं की जाती है तो बैजल को पद से हटा देना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के अधिकारी फ़ाइलें तक नहीं दिखाते हैं. सिसोदिया शिक्षा मंत्री हैं, उनसे भी फ़ाइलें छिपाई जाती हैं. एक फिल्म का डायलॉग था- माय नेम इज ख़ान एंड आएम नॉट ए टेररिस्ट. मैं उपराज्यपाल से कहना चाहूंगा कि मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, आतंकी नहीं. सिसोदिया दिल्ली के चुने हुए शिक्षा मंत्री हैं, आतंकी नहीं."

इमेज स्रोत, Getty Images
इलाहाबाद हाई कोर्ट
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, अब मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज की है.
याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, "याचिकाकर्ता ऐसा एक भी तथ्य पेश नहीं कर पाए, जिससे ये साबित हो सके कि मदरसे में पढ़ने आ रहे छात्रों की धार्मिक आस्था और रिवाज़ों का कोई उल्लंघन होगा."
हाईकोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली की हवा
द हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ेगी.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंज रिसर्च के मुताबिक, अगले तीन दिन दिल्ली की हवा बदतर हाल में होगी.
इसकी वजह जानकार दो बताते हैं. एक पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में फसलों को जलाए जाने के चलते हुए प्रदूषण. दूसरा मौसम संबंधी बदलाव.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












