You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: चीन ने कहा, भूटान के इशारे पर भारत ने डाला अड़ंगा
'डेली पायोनियर' में छपी एक ख़बर के अनुसार चीन ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत सिक्किम सीमा पर भूटान के इशारे पर उसके सड़क निर्माण के काम में अड़ंगा डाल रहा है.
अख़बार के अनुसार अड़ियल रुख़ अख्तियार कर चीन ने यह भी चेतावनी दी है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम में नाथू ला रास्ते को तभी खोला जाएगा जब भारत अपनी गलतियों को सुधार लेगा.
सिक्किम के दोका ला इलाके में बीते 12 दिनों से तवाल की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए सेना ने वहां और जवान भेजे हैं. अख़बार के अनुसार स्थिति का जायज़ा लेने के लिए भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत गुरूवार को सिक्किम जा सकते हैं.
जीएसटी को लागू करना सुपर इमरजेंसी यानी गंभीर आपातकाल है- ये कहना है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का.
'द स्टेस्टमैन' में छपी एक ख़बर के अनुसार उन्हें इसे तुरफ-फुरत में लागू किया जाने वाले कदम बताया है और कहा है कि ये इमरजेंसी से भी बड़ा और ख़रतनाक कदम है.
अख़बार के अनुसार उन्होंने कहा है कि शायद लोगों को पता नहीं है कि केंद्र ने एक ऐसा तरीका अपनाया है जिसके लागू होने के बाद जब तक राज्य केंद्र का आदेश नहीं मानते वो सरकारी खज़ाने से पैसों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ममता बनर्जी ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे नोटबंदी के बाद की गई एक और बड़ी भूल कहा है.
अख़बार कहता है कि केरल और पश्चिम बंगाल ही दो राज्य हैं जिन्होंने इसके संबंध में अध्यादेश जारी किया है जबकि अन्य सभी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी विधानसभाओं में जीएसटी बिल को पास कर दिया है.
'जनसत्ता' के पहले पन्ने पर छपी ख़बर के अनुसार कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी जीएसटी क लिए बुलाई गई संसद की विशेष बैठक का बहिष्कार करने पर विचार कर रही हैं.
कांग्रेस का कहना है कि ये बिना पूरी तैयारी के लिया गया फैसला है जिसके व्यापारियों को नुकसान होगा और अफरा-तफरी मचेगी.
अख़बार के अनुसार कांग्रेस का मानना है कि जीएसटी लागू होने के शुरूआती महीनों में देश में छोटे और मंझोले कारेबारियों का व्यापार भी प्रभावित होगा और मंहगाई बढ़ने की भी आशंका है.
महाराजा अब प्राइवेट हो जाएंगे- इस शीर्षक का साथ 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने पहले पन्ने पर एयर इंडिया के निजीकरण की ख़बर छापी है.
अख़बार का कहना है कि कैबिनेट ने एयर इंडिया और इसकी पांच सब्सिडेरपी कंपनियों के निजीकरण की इजाज़त दे दी है. अख़बार के अनुसार एयरलाइंस 52 हज़ार करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रही है.
अख़बार में छपी एक और ख़बर के अनुसार भीड़ के पीट-पीट कर लोगों को मारे जाने की घटनाओं के ख़िलाफ़ दिल्ली और देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों ने #NotInMyName लिखे बैनर लिए हिस्सा लिया.
अख़बार के अनुसार बारिश से जूझ कर दिल्ली से सटे राज्यों से लोग प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए जंतर मंतर पर पहुंचे. इनमें सभी उम्र के लोग थे.
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार जुनैद की हत्या के मामले में हरियाणा रेलवे पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 50 साल के एक व्यक्ति हैं जो सरकारी कर्मचारी हैं जबकि बाकी तीन बल्लभगढ़ में फैक्ट्रियों में काम करने वाले 24 से 30 साल के युवा है.
अख़बार के अऩुसार इन चारों लोगों ने जुनैद के साथ मार-पिटाई करने और हिंसा करने की बात स्वीकार की है लेकिन इस बात से इंकार किया है उन्होंने जुनैद पर चाकू से हमला किया था.
ईद के मौके पर दिल्ली के सदर बाज़ार आए जुनैद ट्रेन से बल्लभगढ़ लौट रहे थे जब रास्ते में भीड़ ने उन्हें पीट-पीट कर मार दिया.
'एशियन एज' में छपी एक ख़बर के अनुसार 1 जुलाई से करदाताओं को अपना पैन नंबर, आधार नंबर से लिंक करना होगा.
ख़बर के अनुसार सरकार ने इस संबंध में इनकम टैक्स रूल्स में बदलाव किए हैं और उसे नोटिफाई भी कर दिया है. अब पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को भी इसके लिए आधार नंबर बताना होगा.
अख़बार कहता है कि राजस्व विभाग का कहना है कि जिन लोगों को 1 जुलाई 2017 तक पैन नंबर मिल गए हैं, उन्हें अब अपने इनकम टैक्स विभाग के मुख्य अधिकारी को अपने आधार नंबर भी बताने होंगे. राजस्व विभाग के अनुसार ये नियम 1 जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे.
'नई दुनिया' में छपी एक ख़बर के अनुसार मध्य प्रदेश में 48 घंटों में 8वें किसान की खुदकुशी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेती में अब मुनाफा नहीं है और यह अब जनसंख्या का बोझ नहीं सह सकती.
अख़बार के अनुसार बुधवार को लाल परेड मैदान में छात्रों के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जो लोग खेती का काम कर रहे है वो उनकी मदद करेंगे लेकिन उनकी इच्छा है कि कुछ लोग उद्योगों की ओर आएं, सर्विस सेक्टर में आएं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)