You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः सिक्किम में भारत-चीन के सैनिक आमने-सामने!
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक चीन की सेना ने भारतीय सेना पर सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उकसाने वाली कार्रवाई करके तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है.
ख़बर में समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि सिक्किम में इसी महीने भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हुए थे और चीन के सैनिकों ने भारतीय ज़मीन पर भारतीय सैनिकों को बंकर कथित रूप से तहस-नहस कर दिए.
ये ख़बर ऐसे समय आई है जब इससे पहले चीन सिक्किम के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद करने का फैसला कर चुका है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खमेनेई ने कहा है कि मुस्लिम जगत को बहरीन, यमन और कश्मीर के लोगों का खुलकर समर्थन करना चाहिए.
अयातुल्लाह खमेनेई ने ये बात ईद के मौके पर अपने संबोधन के दौरान कहीं. ख़बर में कहा गया है कि अयातुल्लाह ने ऐसा करके सऊदी अरब और सुन्नी अरब जगत को साझा शत्रु बताते हुए वैश्विक मुस्लिम समुदाय को एक मंच पर लाने की कोशिश की है.
द हिंदू की एक खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल एयर इंडिया के भविष्य का फ़ैसला जल्द करने वाला है.
सरकार तीन विकल्पों पर विचार कर रही है जिसमें 100 प्रतिशत बिक्री के अलावा 74 प्रतिशत और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)