राहुलजी ने तो नारियल से जूस निकाल दिया: नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में राजनीतिक विरोधियों के बीच छींटाकशी का दौर जारी है.
महाराजगंज की चुनावी रैली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के 'कोकोनट जूस' वाले भाषण पर तंज कसने से नहीं चूके.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी ने रैली में कहा, "एक कांग्रेस नेता हैं और मैं उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करता हूं... वे हाल ही में मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने किसानों से कहा कि वो नारियल से जूस निकालेंगे और लंदन भेजेंगे. हक़ीक़त में नारियल में जूस नहीं पानी होता है और ये केरल में उगाया जाता है."
मणिपुर में मंगलवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा था, "मैं चाहूंगा कि लंदन में जब कोई 'कोकोनट जूस' पिए तो उस पर 'मेड इन मणिपुर' लिखा हुआ देखे."

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images
इसी बहाने प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की 'पोटैटो फ़ैक्ट्री' वाले बयान का भी जिक्र कर दिया. प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों से कहा, "यह आलू की फैक्ट्री लगाने जैसा ही है."
मोदी बोले, "वे ऐसे प्रतिभाशाली और दूरदर्शी नेता हैं... मैं पूछना चाहता हूं कि वे उत्तर प्रदेश के लिए वास्तव में क्या करना चाहते हैं."
विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के सिलसिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक रैली में उत्तर प्रदेश में 'पोटैटो फैक्ट्री' लगाने की बात कही थी.
इस किसान रैली में राहुल गांधी ने कहा था, "आप सभी अपने इलाके में पोटैटो फ़ैक्ट्री की मांग कर रहे हैं, लेकिन आपको ये समझना चाहिए कि मैं एक विपक्षी नेता हूं. मैं सरकार पर दबाव तो डाल सकता हूं, लेकिन फैसले नहीं ले सकता. मैं किसानों के लिए पोटैटो फैक्ट्री नहीं खोल सकता."












