राहुल के मोदी पर 5 पैने तीर

इमेज स्रोत, AFP
56 दिन की छुट्टी के बाद वापस आए राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित किसान रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
इस रैली में राहुल गांधी ने मोदी पर लगाए 5 आरोप.
1. उद्योगपतियों की सरकार
"देश के लोगों को लग रहा है कि ये सरकार ग़रीबों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की है. मोदी जी ने उद्योगपतियों से हज़ारों करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर चुनाव जीता है.
2. भारत की नींव कमज़ोर
"कर्ज़ चुकाने के लिए भारत की नींव को कमज़ोर किया जा रहा है. मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उन्हें भारत की शक्ति नज़र नहीं आती."
3. किसान विरोधी

इमेज स्रोत, Reuters
"मोदी जी पिछले 60 साल की गंदगी साफ़ करने का दावा करते रहते हैं लेकिन उन्हें पिछले 60 साल की किसानों की मेहनत नज़र नहीं आती. प्रधानमंत्री का 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम भी किसान विरोधी है."
4. ज़मीन पर कब्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP
"आज किसान को नहीं मालूम कि कब उसकी ज़मीन छीन ली जाएगी. किसानों की आवाज़ को कभी नहीं दबाया गया और हम इसे कभी नहीं दबने देंगे."
"नरेंद्र मोदी किसान के बच्चों को बड़ी कार चलाने वालों का नौकर बनाना चाहते हैं."
5. कमज़ोर मॉडल
"गुजरात मॉडल कमज़ोर नींव पर बना है, इसमें दूसरों की मेहनत का श्रेय ख़ुद लिया गया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














