|
रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका निधन हो गया है. जेड गुडी के प्रवक्ता मैक्स क्लिफ़र्ड ने कहा कि जेड गुडी का निधन शनिवार को कैंसर से उनके घर पर हुआ. 27 वर्षीय जेड गुडी को 2008 में पता चला था कि उन्हें कैंसर है. कीमोथेरेपी और सर्जरी के बावजूद जेड का कैंसर उनके जिगर, आँत और कमर तक फैल गया था. उनका इलाज पश्चिमी लंदन के रॉयल मार्सडन अस्पताल में चल रहा था लेकिन जीवन के अंतिम समय पर वो अपने घर वापस आ गईं थीं. बहादुर भी, विवादित भी वर्ष 2007 में ब्रितानी रियलिटी शो बिग ब्रदर में जेड गुडी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ नस्लवादी बर्ताव किया था.
इस विवाद के बाद शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन में ख़ासी लोकप्रिय हो गईं और 2007 में वे सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की विजेता भी बनीं. वर्ष 2008 में जब जेड गुडी बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण और शिल्पा की मेज़बानी वाले रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने भारत आई थीं, तब दोनों के बीच सुलह हो गई थी. इसी दौरान जेड गुडी को पता चला था कि उन्हें कैंसर है और उनके पास जीवन कम समय के लिए ही बचा है. इसी दौरान जैक ट्वीड ने उनके सामने तब शादी का प्रस्ताव रखा. उनकी शादी 22 फ़रवरी को संपन्न हुई थी और उन्होंने अपनी शादी के समारोह को प्रसारित करने और फ़ोटो का अधिकार अलग अलग कंपनियों को बेच दिया था ताकि इससे मिली रक़म उनके दोनों बेटों पाँच वर्षीय बॉबी और चार वर्षीय फ़्रेडी के बेहतर भविष्य के लिए काम आए. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीमार जेड से शिल्पा का मिलना मुश्किल17 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी से जूझ रही जेड ने शादी की22 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चैनल-4 का बोर्ड आज 'बिग ब्रदर' पर चर्चा करेगा22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बिग ब्रदर' की समीक्षा का आदेश 22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड की छुट्टी, शिल्पा को राहत19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||