BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 दिसंबर, 2008 को 14:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक में महिला संगीत बैंड का जलवा

हानिया और ज़ेब
हानिया और ज़ेब दोनों रिश्तेदार हैं और इनके संगीत को देश में ख़ूब पंसद किया जा रहा है

पाकिस्तान में संगीत के क्षेत्र में महिलाओं में जो बुलंदी नाज़िया हसन ने हासिल की, उनके बाद कम ही महिलाएँ उस ऊँचाई को छू सकीं हैं. लेकिन आजकल एक नए संगीत बैंड की बहुत चर्चा है.

इसकी दो वजहें हैं. एक तो ये कि ये बैंड दो लोगों पर निर्भर है और दोनों महिला हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि इन दोनों महिलाओं का संबंध पश्तून क़बायाली बिरादरी से हैं.

हानिया असलम और ज़ेबुननिसा (ज़ेब) दोनों रिश्तेदार भी हैं.

हानिया का कहना है, "जहाँ तक हमें याद पड़ता है, हम दोनों को छह साल की उम्र से संगीत का शौक़ था. इसकी शुरुआत ख़ानदानी आयोजनों से हुई. हमारे पूरे खानदान को संगीत का शौक़ है. मेरे रिश्तेदारों को वाद्ययंत्र भी बजाने आते हैं."

दादी का प्रभाव

हानिया कहती हैं, " इस मामले में सबसे बड़ा प्रभाव हमारी दादी का था जो एक कवियत्री थीं और उन्हें तीन भाषाएं आती थी."

 जहाँ तक हमें याद पड़ता है, हम दोनों को छह साल की उम्र से संगीत का शौक़ था. इसकी शुरुआत ख़ानदानी आयोजनों से हुआ. हमारा पूरा ख़ानदान संगीत का शौक़ीन है. मेरे पिता को सिर्फ़ संगीत का शौक़ है लेकिन मेरे रिश्तेदारों को वाद्ययंत्र भी बजाने आते हैं
हानिया

उनकी पहली एलबम काफ़ी लोकप्रिय हुई है और पाकिस्तानी समाचार पत्रों में उसकी ख़ूब तारिफ़ की गई है.

इन दोनों का संबंध सुबा सरहद के कोहाट इलाक़े से है. लेकिन हानिया का कहना है कि वे लोग कभी कोहाट में नहीं रहे, लेकिन ख़ानदान के आयोजनों में जाते रहते हैं.

तालेबान और संगीत

ज़ेब और हानिया एक ऐसा उदाहरण है जो ये बताते हैं कि सूबा सरहद को सिर्फ़ तालेबान के चश्मे से न देखा जाए.

लेकिन ज़ेब और हानिया का कहना है कि वो चाहती हैं कि उन्हें उनके संगीत की वजह से पहचाना जाए न कि वो किस इलाक़े से हैं.

ज़ेब का कहना है, "संगीत और गाने लिखना पाँच साल पहले शुरु हुआ, जब हम अमरीका में स्मिथ एंड विसलेयन कॉलेज में पढ़ती थी."

हानिया ने बताया," मैंने विभिन्न वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया और ज़ेब संगीत की क्लासेस ले रही थी, और हम दोनों ने कुछ गाने रिकॉर्ड किए.

हानिया के अनुसार ये एलबम न निकलती अगर वो दोनों अपने रिकॉर्ड किए गानों को इंटरनेट पर न डालती.

 हानिया संगीत को सजाती है और कुछ गाना गा लेती है, मैं जितनी मदद कर सकती हूँ करती हूँ लेकिन असल में मैं संगीतकार हूँ
ज़ेब

हानिया कहती हैं, "पाकिस्तान वापसी पर पता चला कि कुछ एफ़एम चैनल हमारे गाने को बजा रहे थे और इससे हमें काफ़ी हौसला मिला और हमने एलबम बनाने का सोचा, और देखते ही देखते दस गाने लिख दिए."

हालांकि दोनों एक साथ काम करती हैं लेकिन ज़ेब का कहना है, "हानिया संगीत को सजाती है और कुछ गाना गा लेती है, मैं जितनी मदद कर सकती हूँ करती हूँ लेकिन असल में मैं संगीतकार हूँ."

लोग पसंद कर रहे हैं

हानिया का कहना है,"पाकिस्तान के और संगीसकारों ने भी उनकी मदद की है. जब पहली बार स्टेज पर प्रदर्शन किया तो ताने कसे गए लेकिन जब संगीत शुरु हुआ तो लोगों ने बड़ा पंसद किया."

संगीत के आलोचक नजीम फ़ारूक़ का कहना है, "इन दोनों ने संगीत के क्षेत्र में एक इतिहास रचा है, दोनों को और मेहनत करनी होगी, क्योंकि इनका संगीत अच्छा और असाधारण है."

हानिया कहती है, "हमने शुरु किया है और अच्छा करने की बहुत गुंजाइश है."

कथक नृत्यफ़ौजी बूट और घुँघरू
पाकिस्तानी कलाकारों को उम्मीद है कि अब लोकतंत्र में कला पनप पाएगी.
पाकिस्तानी अभिनेता काशिफ़ ख़ानहंसाने वाले लौट गए
मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तानी हास्य अभिनेता अपने देश लौट गए हैं.
रामचंद पाकिस्तानी'रामचंद पाकिस्तानी'
ये फ़िल्म भारत और पाकिस्तान में एक साथ एक अगस्त को रिलीज़ होगी.
आमिर खाननहीं देख सकते तारे..
फ़िल्म' तारे ज़मीं पर' को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं मिली.
ख़ुदा के लिए फ़िल्म का पोस्टरभारत में प्रदर्शन होगा
पाकिस्तान की फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' अब भारतीय दर्शक भी देख पाएँगे.
'आवारापन' की कमाई
भारतीय फ़िल्म ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नई जान फूँक दी है.
सिनेमावो भी ज़माना था...
पाकिस्तानी लोग मुग़ल-ए-आज़म देखने के लिए वीज़ा लेकर अमृतसर आते थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ौजी बूटों ने दबा दी घुँघरुओं की झंकार
28 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे
05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सरहद से पहले सिनेमा दोनों तरफ़ से खुले
25 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में 'आवारापन' का प्रदर्शन
28 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ये हम नहीं... एक तस्वीर
14 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वो भी क्या दिन थे......
03 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>