BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जुलाई, 2008 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सल्लू मियाँ का नया रूप

सलमान ख़ान
सलमान ख़ान अच्छी पेंटिंग भी करते हैं
अभिनय के साथ-साथ सलमान ख़ान पेंटिंग भी करते हैं- ये बात अब सामने आ चुकी है. अब उनका एक नया रूप सामने आने वाला है और वो है कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर का.

विपुल शाह की आने वाली फ़िल्म लंदन ड्रीम्स में सलमान अपने कुछ कपड़े ख़ुद डिज़ाइन करेंगे. फ़िल्म के तीन कलाकारों सलमान ख़ान, अजय देवगन और आसीन के लिए कॉस्ट्यूम का ट्रॉयल चल रहा था और इसी दौरान सलमान की ये विशेषता सामने आई.

सलमान की इस विशेषता के बारे में विपुल शाह कहते हैं- हमें फ़िल्म के तीन चरित्रों के लिए बिल्कुल नए लुक की आवश्यकता थी. ये फ़िल्म लंदन के तीन संगीतकारों के बारे में है.

या तो हम उन्हें रॉक संगीतकारों की तरह का लुक देते या फिर गैराज बैंड की तरह का. लेकिन हमने दोनों से अलग कुछ करने का फ़ैसला किया.

दरअसल फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म रॉक ऑन में रॉक लुक को आज़माया गया है. तो आख़िरकार लंदन ड्रीम्स के लिए सलमान ने सलाह दी और विपुल शाह इसकी पुष्टि करते हैं कि सलमान की सलाह के मुताबिक़ वे अपने कलाकारों को नया लुक दे रहे हैं.

अब इस सलाह के मुताबिक़ अजय देवगन के कपड़े एना सिंह तैयार करेंगी जबकि आसीन के कपड़े निहारिका सिंह और फ़रहा के ज़िम्मे होगा. जबकि सलमान अपने कपड़े ख़ुद डिज़ाइन करेंगे. इस काम में सलमान की सहायता करेंगी उनकी बहन अलवीरा और एशले रिबेरियो.

*****************************************************************

हिमेश-पूजा फिर साथ-साथ?

संगीतकार और गायक से अभिनेता बने हिमेश रेशमिया इस समय जॉर्डन में पूजा भट्ट के साथ फ़िल्म कजरारे की शूटिंग कर रहे हैं. एक फ़िल्म की शूटिंग और दूसरी की तैयारी कर रहे हैं.

हिमेश इस समय फ़िल्म कजरारे की शूटिंग कर रहे हैं

हिमेश का कहना है कि उन्होंने, महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने एक और आइडिया पर काम करना शुरू किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कजरारे पूरा करने के बाद वे इस पर काम शुरू करेंगे.

इस फ़िल्म की कहानी फ़्रैंक कापरा की फ़िल्म इट हैपेन्ड वन नाइट से प्रेरित होगी. हिमेश का कहना है- फ़िल्म की स्किप्ट जब पूरी जाएगी, उसके बाद हम कलाकारों का चयन करेंगे.

आप कह सकते हैं कि कर्ज़ के बाद एक बार फिर हिमेश रीमेक की तैयारी में हैं.

*****************************************************************

अभिनेता मधुर

अभी तक को यही जानकारी सामने आई थी कि मधुर भंडारकर की आने वाली फ़िल्म फ़ैशन में कौन-कौन कलाकार काम कर रहे हैं. लेकिन अब ये बात सामने आई है कि निर्देशक मधुर भंडारकर ख़ुद इस फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.

मधुर भंडारकर की आने वाली फ़िल्म है फ़ैशन

मधुर इस बारे में कहते हैं- मैं एक पार्टी सिक्वेंस के दौरान फ़िल्म में दिखूँगा. इस दृश्य में मैं हाथ में एक ड्रिंक्स लिए कुछ लोगों से बात करता नज़र आता हूँ. उसी दौरान दो मॉडल मुझे देखती हैं और फिर मेरे बारे में चर्चा करती हैं.

वर्षों पहले मधुर भंडारकर ने रामगोपाल वर्मा के सहायक के रूप में काम किया था. रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म रंगीला में मधुर भंडारकर कुछ देर के लिए दिखे भी थे.

मधुर भंडारकर कहते हैं कि अभिनय के क्षेत्र में हाथ आज़माने की पहला मौक़ा फ़िल्म रंगीला थी और उम्मीद है कि फ़िल्म फ़ैशन इस दिशा में आख़िरी फ़िल्म होगी.

मधुर का कहना है कि निर्देशक को हमेशा कैमरे के पीछे ही रहना चाहिए.

*****************************************************************

अंतरराष्ट्रीय नृत्य निर्देशक

हिंदी फ़िल्मों में अमरीका के एक्शन डायरेक्टरों का काम करना अब आम बात हो गई है. लेकिन अभी तक हॉलीवुड का कोई बड़ा नृत्य निर्देशक हमारे कलाकारों को नचाने मुंबई नहीं आया था.

शाहिद अच्छे डांसर के रूप में जाने जाते हैं

लेकिन शाहिद कपूर इसे तोड़ने वाले हैं. केन घोष की आने वाली फ़िल्म में शाहिद को नचाने आ रहे हैं जेम्स मार्टिन कुडेल्का.

जेम्स मार्टिन को फ़िल्म से कैसे जोड़ा गया, इस बारे में केन घोष बताते हैं- मैं और शाहिद फ़िल्म की कोरियोग्रॉफ़ी के लिए माथापच्ची कर रहे थे. शाहिद चाहते थे कि इस फ़िल्म में वे अलग डांस करें और फिर मार्टिन का नाम सामने आया.

शाहिद कपूर को बेहतरीन डांसर माना जाता है. शुरू में शाहिद कपूर श्यामक डावर के ड्रांस ग्रुप के साथ डांस करते थे. सुभाष घई की फ़िल्म ताल में ऐश्वर्या पर फ़िल्माए गए एक गाने के दौरान शाहिद ग्रुप डांसर्स में भी शामिल थे.

लेकिन अब शाहिद कपूर ने अपने अभिनय के बल पर आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है और साथ ही वे अच्छे डांसर भी हैं.

*****************************************************************

आतंकवाद और यशराज

यशराज फ़िल्म्स के तहत बनने वाली हाल की कई फ़िल्मों का हश्र जो भी हो, आदित्य चोपड़ा वैसी फ़िल्म बनाना जारी रखे हुए हैं, जिन पर उन्हें भरोसा है.

प्रेम कहानियों पर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है यशराज फ़िल्म्स

यशराज फ़िल्म्स के खाते में कई फ़िल्में हैं- सार्थक सिनेमा या फिर शुद्ध प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्में. लेकिन पहली बार यशराज फ़िल्म्स के तहत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर एक फ़िल्म बनने जा रही है.

फ़िल्म का नाम होगा न्यूयॉर्क और इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ़ काम करेंगे, जिनकी ज़िंदगी आतंकवाद के कारण प्रभावित होती है.

रोचक बात ये भी है कि करण जौहर की फ़िल्म माई नेम इज़ ख़ान भी इसी गंभीर विषय पर आधारित है. आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म न्यूयॉर्क में इरफ़ान ख़ान की अहम भूमिका है.

इस फ़िल्म के बारे में इरफ़ान बताते हैं- मैंने हाल ही में न्यूयॉर्क में मीरा नायर की फ़िल्म की शूटिंग की है. एक बार फिर मैं न्यूयॉर्क में हूँ, जहाँ इस फ़िल्म की शूटिंग होगी. इस फ़िल्म में मैंने एक एफ़बीआई अधिकारी की भूमिका निभाई है.

*****************************************************************

पापा-बेटा साथ-साथ

गायक नितिन मुकेश और उनके अभिनेता बेटे नील नितिन मुकेश अगस्त से अगले तीन महीनों के लिए साथ-साथ अमरीका जा रहे हैं.

नील नितिन ने यशराज की फ़िल्म साइन की है

जहाँ नील नितिन मुकेश अपनी फ़िल्म की शूटिंग करेंगे, वहीं नितिन मुकेश स्टेज शो में व्यस्त रहेंगे. नील नितिन मुकेश यशराज फ़िल्म्स के साथ काम कर रहे हैं.

नील नितिन मुकेश अपने कार्यक्रम के बारे में कहते हैं- मैं न्यूयॉर्क में फ़िल्म की शूटिंग करूँगा और पिताजी वहाँ आते-जाते रहेंगे. बीच में वे गणपति उत्सव के लिए मुंबई में जाएँगे. लेकिन ज़्यादा समय वे अमरीका में ही रहेंगे.

बीच-बीच में नील नितिन मुकेश भी अपने पिताजी के साथ स्टेज शो में जाएँगे. वर्षों से नील नितिन मुकेश अपने पिताजी के स्टेज शो का हिस्सा रहते हैं लेकिन शूटिंग के कारण वो अब उतना समय नहीं दे पाते.

मल्लिका शेरावतमल्लिका की देशभक्ति
मल्लिका शेरावत फ़िल्म 'मान गए मुग़ले आज़म' में अपनी देशभक्ति दिखाएँगी.
राहुल बोस और मल्लिका शेरावतएक और सीरियल किसर
इमरान हाशमी की सीरियल किसर की छवि को चुनौती देने वाला कोई आ गया है.
विवेकविवेक करेंगे रोमांस
एक्शन फ़िल्में करने के बाद विवेक ओबरॉय रोमांटिक फ़िल्म में नज़र आएँगे.
आमिर खानदूर हुए गिले शिकवे
आमिर और हरमन ने मुलाक़ात कर पिछले गिले शिकवों को दूर किया.
अमिताभ बच्चनबिग बी का नया लुक
चर्चा है कि चीनी कम वाले निर्देशक अब अमिताभ की दाढ़ी साफ़ करवा रहे हैं.
मल्लिकाबेगम बनेंगी मल्लिका
मल्लिका आने वाली फ़िल्म में बेगम सुमरो का किरदार निभाती नज़र आएँगी.
कोंकणा सेन शर्माबुश के पीछे कोंकणा
अदाकारी से दिल जीतने वाली कोंकणा शर्मा जॉर्ज बुश के पीछे क्यों पड़ी हैं?
इससे जुड़ी ख़बरें
तपन सिन्हा को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
21 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत
20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बैटमैन फ़िल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक और सीरियल किसर
18 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात गायक शान से
19 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
तनुजा की अगली फ़िल्म में राजीव
18 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे उम्रदराज़ ब्लॉगर की मौत
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>