|
सबसे उम्रदराज़ ब्लॉगर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे उम्रदराज़ ब्लॉगर 108 वर्ष की ओलिव रिले का देहांत हो गया है. वे ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थीं. फरवरी 2007 में उन्होंने ब्लागिंग शुरु की था तब से लेकर अपनी मौत के पहले तक उन्होंने 70 प्रविष्टियाँ उनके ब्लॉग पर हैं. अपने ब्लॉग में रिले अपने लंबे जीवन के अनुभवों और आधुनिक जीवन के बारे में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया है. इस ब्लॉग में दो विश्व युद्धों और आर्थिक मंदी का भी ज़िक्र है. 26 जून को लिखे आख़िरी ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने केयर होम में नर्स और उन्हें देखने आने वाले एक शुभचिंतक के साथ खुशी के गीत गाने के बारे में लिखा है. शनिवार को न्यू साउथ वेल्स के एक नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम साँस लीं. अख़िरी पोस्ट उनकी वेबसाइट http:// worldsoldestblogger.blogspot.com पर लिखे एक नोट में कहा गया है, "हमारी प्रिय मित्र ओलिव रिले ने अपने जीवन की अंतिम साँस ली... हज़ारों इंटरनेट के मित्रों और सैकड़ों सगे-संबंधियों को उनकी कमी खलेगी." उन्होंने अपने आख़िरी पोस्ट में लिखा है, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं इस नर्सिंग होम में एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से हूँ. नर्स मेरी देखभाल बहुत अच्छी तरह कर रही हैं." रिले का जन्म 20 अक्टूबर 1899 में ब्रोकेन हिल में हुआ था. डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनाने वाले माइक रुब्बो ने कहा कि रिले को ब्लॉगिंग करने की सलाह एक दोस्त ने दी थी. आस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज़ को रुब्बो ने बताया, "रिले की स्मृतियों को कुरेदना सचमुच सुखद अमुभव था. उनके पास स्मृतियों का खजाना था." रिले के पोते का कहना है कि ब्लॉगिंग के माध्यम से वे दुनिया भर के नए लोगों से जुड़ पाई जिससे उनका मन हमेशा तरोताज़ा रहता था. | इससे जुड़ी ख़बरें पुरस्कार के लिए नामांकित इराक़ी डायरी27 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मंदिर दर्शन पर मैं मीडिया को नहीं बुलाता'31 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्लॉग बना चिट्ठा, जम गई चिट्ठाकारिता23 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||