BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जुलाई, 2008 को 13:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तनुजा की अगली फ़िल्म में राजीव

राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल को आमिर के लिए सराहना मिली थी
जानी-मानी निर्देशक तनुजा चंद्रा ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए राजीव खंडेलवाल को साइन किया है. फ़िल्म आमिर से चर्चा में आए राजीव खंडेलवाल की ये दूसरी फ़िल्म होगी.

ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरु हो जाएगी. वैसे यहाँ दिलचस्प बात ये भी है कि तनुजा चंद्रा की इस फ़िल्म की कहानी लिखी है उनकी मां और जानी मानी फिल्म लेखिका कामना चंद्रा ने.

कामना चंद्रा ने इससे पहले भी कई यादगार फ़िल्में लिखी हैं. कामना ने राज कपूर की हिट फ़िल्म प्रेम रोग और यश चोपड़ा की म्यूज़िकल हिट चांदनी का स्क्रीन प्ले लिखा था.

साथ ही उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 1942 ए लव स्टोरी भी लिखी थी. ऐसा पहली बार है कि कामना ने अपनी बेटी तनुजा के लिए कोई स्क्रिप्ट लिखी है.

उत्साह

तनुजा इस बात से काफ़ी उत्साहित हैं और इसे अपनी माँ का एक शानदार तोहफ़ा भी मानती हैं. तनुजा ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "जी हाँ, मैं काफ़ी ख़ुश हूँ कि मेरी मां ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और ये कहानी उनके दिल के काफ़ी क़रीब है."

आमिर की रिलीज़ से काफ़ी पहले मैंने राजीव को उनके एक टीवी धारावाहिक में देखा था. जिस ख़ूबसूरती से वो किरदार में समा जाते हैं वो बात मुझे काफ़ी अच्छी लगी और अब आमिर की बड़ी सफलता से ये सिद्ध कर दिया है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं
तनुजा चंद्रा

ये पूछे जाने पर कि क्या राजीव खंडेलवाल को लेने के पीछे वजह उनकी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म आमिर की सफलता रही या कुछ और, तनुजा कहती हैं- जी नहीं, ऐसा नहीं है. आमिर की रिलीज़ से काफ़ी पहले मैंने राजीव को उनके एक टीवी धारावाहिक में देखा था. जिस ख़ूबसूरती से वो किरदार में समा जाते हैं वो बात मुझे काफ़ी अच्छी लगी और अब आमिर की बड़ी सफलता से ये सिद्ध कर दिया है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं.

तनुजा चंद्रा कि इससे पहले आई फ़िल्म 'होप एंड ए लिटिल शुगर' ने भी काफ़ी तारीफ़ बटोरी थी. भारतीय निर्देशक और अमरीकी निर्माता वाली इस अंग्रेज़ी फ़िल्म का नाम दिलचस्प तो था ही इसके बनने के पीछे की कहानी और भी रोचक थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'स्टेज पर मैं ऐश की सबसे बड़ी फ़ैन हूँ'
16 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे उम्रदराज़ ब्लॉगर की मौत
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मिस वेनेज़ुएला बनीं मिस यूनिवर्स
14 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोली ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म
13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक्शन के बाद विवेक करेंगे रोमांस
13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रेम के बग़ैर सिनेमा नही बन सकता'
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात कुणाल कोहली से
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>