BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 दिसंबर, 2007 को 13:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिकार्ड तीस लाख पौंड में बिकी पेंटिंग
जेएमडब्लू टर्नर की पेंटिंग
रिकार्ड कीमत पर बिकी टर्नर की इस मशहूर पेंटिंग का 135 सालों तक कोई अता पता नहीं था
दुनिया की नज़रों से लगभग 120 सालों तक दूर रही, 19 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध चित्रकार जेएमडब्लू टर्नर की मशहूर पेंटिंग लगभग तीस लाख पौंड में बिकी है.

टर्नर ने इस ‘बैमबरो कैस्टल’ पेंटिंग को 1837 में पानी के रंगों के प्रयोग से बनाया था. इसे दुनिया की बेहतरीन कलाकृति का नमूना क़रार दिया गया था.

इस पेंटिंग में ब्रिटेन में बैमबरो स्थित किले को दर्शाया गया है. हालांकि अपने जीवनकाल में ये नायाब कलाकृति ज्यादातर समय तक अमरीका के वान्डरबिल्ट परिवार के पास रही.

इस पेंटिंग को लंदन में 'साउथबे' के ज़रिए आयोजित नीलामी में अमरीका के एक संग्राहक ने 29.3 लाख पौंड की बोली लगाकर खरीदा है. हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 15-25 लाख पौंड आंकी गई थी.

रिकार्ड कीमत

पानी के रंगों से 1830 में बनी इस पेंटिंग को 1872 में 3309 पौंड की बोली लगाकर अर्ल ऑफ डुडले ने खरीदा था, जो उस समय एक रिकार्ड कीमत मानी गई थी.

17 सालों के बाद ये पेंटिंग फिर एक बार दिखी, और फिर इसे धनी वांडरबिल्ट परिवार ने खरीद लिया था. इसी परिवार के बीच विरासत की तरह संजोई गई इस पेंटिंग को अब 135 सालों बाद बाजार में बिक्री के लिए पेश किया गया था.

इस पेंटिंग में ब्रिटेन में उत्तरी सागर के किनारे स्थित एक पुराने किले के उत्तरी हिस्से को दर्शाया गया है.

इसमें तेज़ तूफ़ान के बीच भटके हुए नाविक किले में शरण लेने के लिए किनारे लगने की कोशिश करते दिख रहे हैं. और एक महिला तथा लड़की तूफानी लहरों की चपेट में आती हुई देखी जा सकती हैं.

'साउथबे' में ब्रिटिश वाटरकलर्स के प्रमुख हेनरी वेमस ने नीलामी के पहले कहा, "जलरंगों से बनी ये कलाकृति टर्नर के शानदार काम को दिखाती है और इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा पाना वास्तव में एक उपलब्धि है."

उन्होंने कहा कि लगभग एक शताब्दी के अंतराल के बाद सामने आई इस नायाब पेंटिंग से टर्नर की चित्रकला पर एक नयी रोशनी पड़ने की उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
केट की पेंटिंग बिकी सात लाख डॉलर में
10 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिटलर की पेंटिंग 5200 पाउंड में बिकी
03 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कार्निवल की आड़ में कीमती पेंटिंग चोरी
25 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पिकासो की पेंटिंग को मिली भारी क़ीमत
04 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग
05 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रवि वर्मा की पेंटिंग बिकी करोड़ों रुपए में
27 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>