BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 जून, 2005 को 20:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चिंपान्ज़ी की बनाई पेंटिंग 12 हज़ार पाउंड की
पेंटिंग
तीन साल की उम्र में ही कांगो ने पेंटिंग बनानी शुरु कर दी थी
लंदन में एक नीलामीघर में चिंपान्ज़ी की बनाई तीन पेंटिंगें 12 हज़ार पाउंड में बिकी हैं.

कांगो नाम के एक चिंपान्ज़ी ने ये तीन पेंटिंग्स बनाई थी जिनकी क़ीमत 800 पाउंड रखी गई थी लेकिन जब बोली लगनी शुरु हुई तो क़ीमत 12 हज़ार पाउंड पर जाकर ख़त्म हुई.

कांगो की इन पेंटिग्स को खरीदा अमरीका के हॉवर्ड होंग ने.

नीलामीघर बॉनहैम्स का कहना है कि इन पेंटिंगों को खरीदने के लिए काफ़ी उत्साह था और तीनों पेंटिंगों की एक साथ ही क़ीमत लगाई गई थी.

पेंटर और जानवरों के व्यवहार के जानकार डेसमंड मोरिस ने लंदन के आईसीए में जानवरों द्वारा बनाई चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई थी जहां ये चित्र सबसे पहले दिखाए गए थे.

नीलामीघर बॉनहैम्स का कहना है कि मोरिस ने चिंपान्ज़ियों को समझने की चेष्टा की है और इसी का नतीजा थीं कांगो का पेंटिंग बनाना.

पेंटिंग
चिंपान्ज़ी और मनुष्यों में बहुत कुछ मिलता जुलता है

कांगो ने 1950 के दशक में 400 से अधिक पेंटिंगें बनाई हैं और इस पर कला जगत की प्रतिक्रिया मिली जुली रही है.

बॉनहैम्स के निदेशक हॉवर्ड रुतकोवस्की कहते हैं कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि चिंपान्ज़ी की बनाई पेंटिंगों की नीलामी हुई हो.

उन्होंने कहा " मुझे नहीं लगता किसी और ने इस तरह की बात सोची होगी. मुझे लगता है कि दूसरे नीलामी घर ऐसा करने को पागलपन समझ रहे हों. "

बॉनहैम्स में बिक्री के लिए एंडी वारहोल की प्रसिद्ध पिस्स पेंटिंग भी है. ये पेंटिंग कुछ अजीब ढंग सें बनाई जाती थीं.

इन पेंटिंगों के लिए तांबे की पेंट लगा कर कैनवस तैयार किया जाता था और फिर लोग उस पर पेशाब करते थे.

1979 में बनी इस पेंटिंग की क़ीमत फिलहाल रखी गई है 35000 पाउंड से 45000 पाउंड के बीच.

66साथी नहीं तो सिगरेट
चीन में अकेलेपन से उदास एक मादा चिंपान्ज़ी ने सिगरेट पीना शुरू किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>